स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के तहत सासंद वीणा देवी ने शिविर की शुरुआत
-इच्छुक लाभार्थियों को मिले परिवार नियोजन साधन
-एएनसी, बीपी एवं शूगर की भी हुई जांच
वैशाली। स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को गोरौल प्रखंड के सोंधो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की विधिवत शुरुआत सांसद वीणा देवी ने किया। वीणा देवी ने इस चल रहे स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार अभियान को महिलाओं का हितैषी बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं के स्वास्थ्य की देखरेख में सहायता मिलती है। शिविर के दौरान एएनसी की जांच, बीपी, शूगर की जांच, टीबी की स्क्रीनिंग सहित अन्य मेडिकल चेकअप किए गए। इस दौरान गर्भनिरोधक दिवस के मौके पर योग्य दंपत्तियों के बीच परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता के साथ स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इच्छुक लाभार्थियों को लाभ दिया गया। मौके पर डीसीएम निभा रानी सिन्हा, बीएचम रेणु कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments