सलहा गाँव में 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत कालाजार जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरपुर। जिले के बोचहाँ प्रखंड के अंतर्गत सलहा गाँव में 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत कालाजार और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरफुद्दीनपुर द्वारा समन्वित यह बैठक रोगी हितधारक मंच के सदस्य गायत्री चौधरी और पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
वीडियो प्रस्तुति और सामूहिक संकल्प से फैलाई गई जागरूकता:
बैठक में सीएम सरिता कुमारी ने कालाजार बीमारी से बचाव से संबंधित एक विशेष वीडियो क्लिप प्रस्तुत किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, कालाजार और फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों सहित समुदाय के कुल 96 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोगी हितधारक मंच के सदस्य गायत्री चौधरी ने स्थानीय भाषा का उपयोग करते हुए सभी लोगों को बीमारी के लक्षणों और बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने समुदाय से एकजुट होकर जागरूकता फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम सभी लोग मिलकर इसी तरह से जागरूकता करेंगे तो यह बीमारी जल्द खत्म होगी। यदि किसी को भी बीमारी का जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत आशा कार्यकर्ता को दीजिए। इससे समुदाय के लोग समय पर सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। बैठक में उपस्थित सभी 96 लोगों ने सक्रिय रूप से सहयोग करने और इस जानलेवा बीमारी के उन्मूलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
 
 
 
 
 
No comments