नए गर्भनिरोधक साधन डर्मल इम्प्लांट पर 12 चिकित्सा पदाधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण
•सदर अस्पताल मोतीहारी में प्रत्येक दिन उपलब्ध होगा इमप्लान्ट की सेवा
•अस्थाई साधन में बेहतर साधन है इमप्लान्ट
मोतीहारी। जिला सदर अस्पताल मोतीहारी में नए गर्भनिरोधक साधन डर्मल इम्प्लांट सेवा प्रदाताओं के प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन, उपाधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में जिला अस्पताल के कुल 12 चिकित्सा पदाधिकारियों को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरुची स्मृति एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी पीएसआई इंडिया अकबर आली खान के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षित चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा अब प्रत्येक दिन इम्प्लांट की सेवा प्रदान किया जाएगा। डॉ. सरुची स्मृति के द्वारा बताया गया की 22 जुलाई 2025 से सदर अस्पताल में इमप्लान्ट की सेवा प्रदान किया जा रहा जिसमें अभी तक लगभग 43 योग्य लाभार्थियों को सेवा प्रदान दिया चुका है और इसके प्रति योग्य दम्पतियों की अपेक्षाएं बहुत ही ज्यादा है इसलिए सदर अस्पताल में अब प्रत्येक दिन इमप्लान्ट की सेवा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में डॉ. एस एन सत्यर्थी, डॉ. अतहर हुसैन, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. रश्मि श्री, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. शफ़ी इमाम, डॉ. सुभाष चन्द्र भारतीय एंव डॉ. राज किरण को प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं सभी प्रशिक्षित चिकित्सक के द्वारा इमप्लान्ट की सराहना किया। परिवार नियोजन की सेवाओं में अस्थाई साधन की बेहतर साधन है ये बाते बताते हुए जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नन्दन झा द्वारा बताया गया की अगले फेज में सीएचओ, एएनएम एवं सभी आशा कार्यकर्ताओं को गर्भनिरोधक के साधन इम्प्लैन्ट पर प्रशिक्षत किया जाएगा जिससे उनके द्वारा अधिक से अधिक इच्छुक योग्य दंपतियों को अन्य साधन के साथ साथ इम्प्लंट की सेवा भी दिलवा सकेंगी। इस प्रशिक्षण एंव क्रियान्वयन में पीएसआई इंडिया का तकनीकी सहयोग प्राप्त किया जाएगा। मौके पर सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डॉ. एस एन सत्यार्थी डीएस, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ठाकुर विश्व मोहन, नंदन झा, डॉ सुरुचि, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अकबर अली खान, हेल्थ मैनेजर कौशल दुबे, प्रसव कक्ष इंचार्ज सविता कुमारी, पीसाई इंडिया के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, सी3 आदित्य राज, सिफार सिद्धान्त कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे l
No comments