परिवार नियोजन के अस्थाई साधन एमपीए सबकुटेनियस पर स्वास्थ्यकर्मियों को मिला प्रशिक्षण
-दर्दरहित होने के कारण इसे लगाना आसान
-स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों को दी जाएगी जानकारी
वैशाली। परिवार नियोजन के नए अस्थाई साधन एमपीए एससी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली के सभागार कक्ष में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीएमओ डॉ बृजेश के द्वारा की गई। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला अस्पताल सहित वैशाली जिला के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंडों से आए सीएचओ, एएनएम और जीएनएम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण की मास्टर ट्रेनर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका तथा डॉक्टर स्वाति सिन्हा के द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और जीएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पीएसआई इंडिया के सीनियर मैनेजर अकबर अली खान के द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बास्केट ऑफ चॉइस में एमपीए एससी एक नया साधन है तथा इसे लगाना भी बेहद सरल है एवं यह लाभार्थियों के लिए दर्दरहित है तथा दवा की मात्रा कम होने के कारण अत्यधिक सुविधाजनक है। साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सभी लाभार्थियों को एमपीए एससी की जानकारी देनी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को परिवार नियोजन के इस नए साधन का लाभ मिल सके। एसीएमओ डॉ बृजेश ने कहा कि एमपीए एससी की एचएमआईएस पोर्टल पर समय से रिपोर्टिंग सुनिश्चित किया जाए ताकि कार्यक्रम का मॉनिटरिंग करने में सुविधा होगी।
इस मौके पर डीपीसी विकास कुमार, डीसीएम निभा रानी, आरबीएसके डीसी डॉक्टर शाइस्ता, डीक्यूसी डॉ दीपक, पीएसआई इंडिया की जिला प्रबंधक कुमारी सुरभि तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
No comments