किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    सिविल सर्जन ने कालाजार नियंत्रण के लिए आईआरएस द्वितीय चक्र का किया शुभारंभ

    -शिवहर पा चुका है कालाजार उन्मुलन का लक्ष्य 

    शिवहर। सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार द्वारा जिले में कालाजार नियंत्रण हेतु सिंथेटिक पैराथरॉयड दवा छिड़काव का शुभारंभ पिपराही प्रखंड अंतर्गत देकुली धर्मपुर गांव में किया गया। उन्होंने कहा कि यह छिड़काव बेहद महत्वपूर्ण है और इस छिड़काव का ही परिणाम है कि आज शिवहर जिले ने सरकार द्वारा दिए गए कालाजार उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में दवा छिड़काव अवश्य कराएं।

    इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कंसल्टेंट मोहन कुमार द्वारा बताया गया कि यह छिड़काव कुल 60 दिनों तक चलेगा जिसमें कालाजार प्रभावित गांवों में छिड़काव कर्मियों द्वारा घरों में जाकर दवा छिड़काव की जाएगी साथ ही कालाजार संदेहास्पद मरीजों को भी खोजा जाएगा। मौके पर डॉ रमाशंकर साह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, भीबीडीएस अमरेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, डॉ राहुल, साहेब सिंह, कृष्ण शेखर, पिरामल से डॉ सांध्य, अरुणेंद्र, विजय कुमार सहित विभाग के अन्य लोग की सक्रिय सहभागिता रही।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728