जिले में अगले महीने से शुरू होगा सौ दिवसीय सघन टीबी जागरूकता अभियान
-5 साल पूर्व दवा खा चुके मरीजों की होगी स्क्रीनिंग
-विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
वैशाली। जिले में अगले महीने से सौ दिवसीय सघन टीबी जागरूकता अभियान की शुरुआत होगी। इसका उद्देश्य छिपे हुए टीबी मरीजों की पहचान, व्यापक जन-जागरूकता और मुफ्त जांच एवं इलाज की सुविधा सुनिश्चित करना है। अभियान की सफल योजना और क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को हाजीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। डॉक्टर फॉर यू के जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम जैसे मीडिया वर्कशॉप, धर्मगुरु जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जन जागरूकता, निजी चिकित्सकों से टीबी नोटिफिकेशन, विभिन्न विभागों के सहयोग से जन जागरूकता एवं शपथ आदि कार्यक्रमों का संपादन किया जाना है।
कार्यक्रम अंतर्गत 5 साल पूर्व दवा खा चुके यक्ष्मा मरीज एवं उनके परिजनों का 7 साल से अधिक के बुजुर्गों का एवं ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि के मरीजों का स्क्रीनिंग कर उनका एक्स-रे एवं नाट जांच कर कर नए रोगियों की खोज करने का लक्ष्य है। मौके पर वरीय यक्ष्मा पदाधिकारी रोहित राज गुप्ता, एलटी संजीव कुमार रेड्डी, सीएचओ रिंकू कुमारी, एएनएम शोभा कांत सिन्हा, क्षेत्र की आशा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments