Wednesday, April 9.

किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एईएस जेई को लेकर एसडीएम ने की समीक्षा बैठक

    - एईएस से बचाव हेतु जागरूकता जरुरी 

    - बढ़ती गर्मी के साथ ही जिले में जापानी इंसेफ्लाइटिस और एईएस का मंडराने लगता है खतरा

    मोतिहारी। जिले में एईएस व जेई के रोकथाम को लेकर पकड़ीदयाल एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,आईसीडीएस, सीडीपीओ,बीईओ शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गईं। जिसमें एसडीएम ने गर्मियों में एईएस/जेई के मामले इस क्षेत्र में ज्यादातर होने के कारण एलर्ट रहने को कहा। साथ ही इस गंभीर बीमारी से निबटने के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल, पीएचसी के चिकित्सकों को इमरजेंसी ईलाज, दवाओ की उपलब्धता 24 घंटे रखने को कहा। उन्होंने कहा की ऐसे मामलों से बच्चों को बचने के लिए जागरूकता का आयोजन, चौपाल करने, पंपलेट आदि का वितरण करने के सुझाव दिए।

    चमकी बुखार से बचाव के उपाए:

    चमकी बुखार से बचाव के लिए बच्चों को रात में भरपेट खाना खिलाए, कुछ मीठा दे, तेज धूप से बचाए, साफ-सफाई का ध्यान रखें, बुखार आने पर तुरंत इलाज करवाए, खाने से पहले और बाद में हाथ धोएं, और साफ पानी पिएं। सड़े-गले फल से बचें, बच्चों को सड़े-गले या अधपके फल न खाने दें। 

    बुखार आने पर तुरंत इलाज:

    अगर बच्चे को बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बच्चों को लगातार पानी या ओआरएस का घोल पिलाते रहें, अगर बच्चा बेहोश हो या दौरे पड़ें, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं। 

    जागरूक रहें:

    चमकी बुखार के लक्षणों (तेज बुखार, सिरदर्द, अर्द्ध या पूर्ण बेहोशी) के प्रति जागरूक रहें बेहोशी या चमकी के लक्षण दिखने पर तुरंत आशा को सूचित कर नि:शुल्क 102 एम्बुलेंस या उपलब्ध वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728