जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने क़ो लेकर जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक
- जिले में महिला बंधयाकरण व पुरुष नसबन्दी की संख्या बढ़नी चाहिए: उप विकास आयुक्त
- जन जागरूकता से लगेगी बढ़ती जनसंख्या पर रोक: सिविल सर्जन
- भव्या एवं एचएमआईएस पोर्टल पर सही डाटा हो अपलोड
मोतिहारी। मिशन परिवार विकाश अभियान अन्तर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण को लेकर उप विकाश आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सभी अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, पीएचसी प्रभारी व अन्य कर्मियों की बैठक समाहरणालय परिसर के राजेंद्र प्रसाद भवन में आयोजित की गईं। कार्यक्रम में डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने अधिकारियों से परिवार नियोजन के कार्यों का डाटा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया की बढ़ती जनसंख्या पर रोक के लिए लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग परिवार नियोजन के स्थायी व अ स्थायी संसाधनों का प्रयोग करें साथ ही उनके द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को निर्देश दिया की जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रम को आयोजित किया जाए एवं बेहतर उपलब्धि प्राप्त किया जाए। अमित कुमार, जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया के द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया गया साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित सूचकांक पर प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रदर्शित डाटा में माह अप्रैल एवं मई में महिला बंध्याकरण में जिले की उपलब्धि 23%, पीपीआईयूसीडी 30% एंव इन्जेक्शन अंतरा में 44 प्रतिशत की उपलब्धि थी। 21 अप्रैल 2025 के स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के दिए गये निर्देश के आलोक में जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया के द्वारा जिले अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केन्द्र के शल्य कक्ष का फोटोग्राफ प्रस्तुत किया गया। उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों क़ो व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की स्थिति में सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आंकड़ों के सम्बन्ध में बताया की बिहार के अन्य जिलों की अपेक्षा पूर्वी चम्पारण जिले की स्थिति में सुधार आवश्यक है। आशा, जीविका दीदियों, व विकास मित्रों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है।
मई माह में 1 लाख 5 हजार 540 मरीज का हुआ पंजीकरण:
जिले के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अमानुल्लाह अमन ने बताया की मई 2025 में भव्या कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 1 लाख 5 हजार 540 मरीज का पंजीकरण किया गया, जिसमे 99 हजार 436 मरीजों को ऑनलाइन कांस्टेलेशन प्रदान की गई। 74 हजार 068 मरीज का वाईटल किया गया। साथ ही ई संजीवनी टेलीकसल्टेशन्स के डाटा पर प्रस्तुतीकरण किया गया। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नंदन झा के द्वारा स्टॉप डायरीया कैंपेन 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वहीं सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने सभी उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की उपरोक्त सभी आँकोड़ों में सुधार करें, अन्यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहें।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरद चन्द्र शर्मा, डीएस डॉ विजय कुमार, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा, अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक राजीव रंजन, डॉ चंदन कुमार, जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया, अमित कुमार, जिला प्रतिनिधि सी 3, पिरामल, चाय, सिफाऱ प्रतिनिधि ने भाग लिया।
No comments