हाथी पांव के रोगियों के बीच प्रशिक्षण के साथ एमएमडीपी किट का हो रहा है वितरण
- जनप्रतिनिधि कर रहें है लोगों क़ो फाइलेरिया से बचाव क़ो जागरूक
मोतिहारी। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर हाथी पांव (फाइलेरिया) से ग्रसित मरीजों की तैयार लाईन लिस्टिंग के अनुसार जिला मलेरिया ऑफिस के दिशानिर्देश से प्रखंडवार हाथी पांव के रोगियों के बीच रोग प्रबंधन के प्रशिक्षण के साथ एमएमडीपी किट का वितरण हो रहा है। इस दौरान देखा जा रहा है की रोगियों में कितना प्रतिशत विकलांगता के लक्षण है। इसके बाद मरीजों क़ो स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर जाँच के साथ दवा देते हुए विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आधार क़ो पोर्टल पर लिंक किया जा रहा है। जिसमें कुछ क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भूमिका देखी जा रहीं है। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परसौनी वाजिद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमएमडीपी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया, साथ ही 16 चिन्हित मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया। जिसमें डॉक्टर वेदप्रकाश, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण यादव एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई। मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण यादव ने समुदाय के लोगों क़ो बताया की इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए पूरे समाज क़ो जागरूक होना पड़ेगा। ज़ब भी आशा व सरकारी कर्मी दवा खिलाने आए तो इंकार नहीं करते हुए सर्वजन दवा का सेवन करना होगा, अपने घरों व आसपास के क्षेत्र की नियमित तौर पर साफ सफाई करनी होगी ताकि हाथी पाँव फैलाने वाले मच्छर से बचा जा सकें। उन्होंने कहा की गाँव में जो भी फाइलेरिया के मरीज है सभी अपना लिस्टिंग करवाए, ताकि उन्हें दवा, ईलाज के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया जा सकें। वहीं पिरामल के सुमित कुमार ने एमएमडीपी किट के इस्तेमाल के लिए डेमो करके सभी मरीजों को समझाया की उनको कैसे किट का इस्तेमाल करना है, कैसे व्यायाम करना है। विस्तार से इस बात की चर्चा की गईं।
मौके पर पीआरआई मेंबर, एएनएम, फैसलीटेटर, आशा जीविका सदस्य, यूनिसेफ, पिरामल और सिफार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments