प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का जायजा
- आरबीएसके, आयुष्मान भारत प्रोग्राम को सराहा
- मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत इलाज करा कर आई बच्ची पलक से की बातचीत
वैशाली। वैशाली दौरे पर प्रगति यात्रा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिले के पटेढ़ी बेल्सर प्रखंड क्षेत्र के नगवां गाँव पहुंचे, जहाँ उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। नगमा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगे सभी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा और अन्य राज्य स्तरीय वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर टेलीकंसलटेंसी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, फैमिली प्लैनिंग, आयुष डिजिटल मिशन के तहत 5 लाख का मुफ्त उपचार, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, टीकाकरण सप्ताह में तीन दिन एवं 102 एंबुलेंस जैसी सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पोस्टर के द्वारा दर्शाया गया। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत वैशाली जिले से अभी तक 115 बच्चों का सफल सर्जरी कराया गया है जिसमें से पटेरी बेलसर प्रखंड से 7 बच्चों का सफल ऑपरेशन कराया गया है। पलक नाम की बच्ची जिसकी उम्र 9 साल है हाल ही में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बाल हृदय योजना अंतर्गत निशुल्क सर्जरी श्री सत्य साई हृदय अस्पताल अहमदाबाद से कर कर आई है। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बच्ची से बात की और बाल हृदय योजना के बारे में और भी विस्तार से उपमुख्यमंत्री और जिला पदाधिकारी वैशाली ने बताया।
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर सिविल सर्जन वैशाली डॉक्टर श्याम नंदन प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर कुमार मनोज, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत श्रीमती विमला कुमारी, डीइआईसी प्रबंधक- सह- समन्वयक आरबीएसके, डॉ शाइस्ता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, सीएचओ नैना जूलिया एवं एएनएम रेखा कुमारी मौजूद थे।
No comments