सघन यक्ष्मा जागरूकता अभियान को मिला धर्म गुरुओं का साथ
- 24 मार्च तक चलेगा सघन यक्ष्मा जागरूकता अभियान
सीतामढ़ी। सौ दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉक्टर जेड जावेद की अध्यक्षता में आज धर्म गुरुओं की बैठक का आयोजन जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी में किया गया। डॉक्टर जावेद द्वारा जिले के महंत, पंडित, मौलानाओं के साथ यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम को साझा करते हुए सहयोग की अपील की गई। टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताते हुए धर्मगुरुओं से अपील की गई की समाज में आपका विशेष महत्व है एवं आपकी बातों का असर अपने अनुयायियों एवं जनता पर पड़ता है, अतः जुम्मे की नमाज, मंदिर में आरती के पश्चात अपने स्तर से समाज में यक्ष्मा के लक्षणों की जांच एवं इलाज तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें। जैसे दो सप्ताह से अधिक की खांसी, बुखार, संध्या में अधिक पसीना आना, लगातार वजन कम होना, छाती में दर्द, बलगम आना एवं बलगम में खून आना आदि लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क बलगम की जांच अथवा एक्स-रे करावे एवं यक्ष्मा रोग की पुष्टि होने पर निर्धारित अवधि तक अपना इलाज करावे यह पूरी तरह निःशुल्क है। सरकार द्वारा अब इलाज अवधि तक सभी मरीजों को ₹1000 मासिक डीबीटी के माध्यम से निक्षय पोषण योजना के तहत भुगतान किया जाता है, साथ ही निश्चय मित्र की सहायता से इलाज अवधि में न्यूट्रीशनल सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जाता है। 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक सौ दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान जिले में चलाया जा रहा है जिसके तहत वर्तमान में तीन निश्चय वाहन जिसमें एक्स-रे, नाट जांच सहित अन्य आवश्यक जांच की भी सुविधा उपलब्ध है, यह प्रत्येक प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में 100 दिनों तक माइक्रो प्लान के अनुसार भ्रमण कर नए रोगियों की खोज कर रहा है। अतः समाज में लोगों को जागरुक कर इस वाहन का भरपूर लाभ उठाने हेतु अपने स्तर से लोगो को प्रेरित करें।
सरकार द्वारा सी-वाई टीवी जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो यक्ष्मा के मरीजों के संपर्क में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का जांच कर उन्हें टीवी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट भी प्रदान करेगा, जिससे नए लोगों में टीवी के फैलने की संभावना कम हो जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसके साथ-साथ जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार निजी चिकित्सकों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटर डिपार्टमेंटल कोलैबोरेशन और भी कार्य किया जा रहा है साथ ही जागरूकता रैली, स्कूलों में क्विज कंपटीशन, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक जैसे और भी कार्य कराया जा रहा है जिससे जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में डॉक्टर एसपी झा चिकित्सा पदाधिकारी, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद, देवेंद्र प्रसाद संपूर्णानंद मिश्रा रवि कुमार विकास कुमार सहित अन्य यक्ष्मा कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments