किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    मंडल कारा में गैर संचारी रोगों की पहचान के लिए लगा शिविर

    - बंदीयों  की की गई मधुमेह एवं रक्त चाप की जांच 

    - तंबाकू जनित बीमारियों पर की गई चर्चा

    सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी रिची पांडे के निर्देशानुसार जिला गैर संचारी रोग कोषांग सीतामढी द्वारा मंडल कारा सीतामढी में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएसपी नवजीव अनवर, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, मंडल कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, मंडल कारा उपाधीक्षक राम विलास दास, गैर संचारी रोग कोषांग के डीईओ मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में बंदियों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एचआईवी, मानसिक स्वास्थ्य का जांच किया गया और नशा का सेवन नहीं करने के लिए उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में 79 बंदियों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एचआईवी का जांच किया गया और 25 बंदियों का काउंसलिंग किया गया और उन्हें उचित सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में एनसीडी के कर्मी स्टाफ नर्स घनश्याम कड़वा, स्टाफ नर्स कुसुम कुमारी, लैब टेक्नीशियन रंभा कुमारी, साइकॉलोजिस्ट नेहा, डॉ अजीत कुमार, डॉ निखिल राज, जेल सहायक अधीक्षक पंकज राज, जेल सहायक अधीक्षक अनिरुद्ध पंडित, सहायक अधीक्षक धीरज कुमार, सहायक अधीक्षक प्रीति कुमारी, उच्च वर्गीय लिपिक माधवी सिंह , मनोज कुमार मधुकर लैब टेक्नीशियन, मनोज कुमार परामर्शी, राजेश कुमार परामर्शी, दिलीप कुमार चालक(102), मनोज कुमार ईएमटी(102), अनूप जहांगीर स्टाफ नर्स, दशरथ सोलंकी सीएचओ, समीम आजाद और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और मंडल कारा के कर्मी मौजूद रहे। इस शिविर के दौरान डीएसपी नवजीव अनवर द्वारा यह बताया गया कि तम्बाकू जानलेवा बीमारी है और स्कूल कॉलेज के 100 गज के अंदर तम्बाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है और 6(a) और 6(b) धारा के तहत पकड़े जाने पे जुर्माना एवं जेल जाने का प्रावधान है। डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 वर्ष से ऊपर एवं गर्भवती सभी महिला को मधुमेह एवं बल्ड प्रेशर का जांच अवश्य अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराना चाहिए साथ ही कैंसर का भी जांच कराना चाहिए। जांच संबंधी किसी प्रकार के सूचना के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं गैर संचारी रोग क्लीनिक  सदर अस्पताल रूम नं 101 जाकर सम्पर्क कर सकते है। इस शिविर में पदाधिकारियों व कर्मियों एवं बंदियों द्वारा तम्बाकू पदार्थ का सेवन नहीं करने के लिए शपथ लिया गया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728