किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

    - होम डिलीवरी मुक्त करने हेतु तेतरिया के पुनास पंचायत वार्ड नंबर 14 में फैलाई जा रही है जागरूकता

    मोतिहारी। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत होम डिलीवरी मुक्त करने हेतु तेतरिया प्रखंड के पुनास पंचायत वार्ड नंबर 14 में आशा व आईसीडीएस व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से जनसमुदाय के बीच बैठक करते हुए जागरूकता फैलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को संस्थागत प्रसव के महत्व के बारे में जागरूक कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लाभों से अवगत कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में सहयोग हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता मे हुए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए एक ब्लॉक कन्वर्जेंस फोरम का गठन किया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार किया जा सके और प्रसव संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस अभियान के जरिए यह उम्मीद जताई गई है कि पुनास पंचायत में संस्थागत प्रसव की संख्या में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि मुकेश कुमार एवं राणा फ़िरदौस ने ग्रामीणों को बताया कि संस्थागत प्रसव जच्चा और बच्चा दोनों के लिए सुरक्षित है और इससे प्रसव संबंधित जटिलताओं के जोखिम को कम किया जा सकता है। वहीं जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि संस्थागत प्रसव में चिकित्सा देखभाल और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होती हैं, जो घर पर प्रसव करने से न केवल सुरक्षित होती हैं, बल्कि इससे मां और बच्चे दोनों की जान का खतरा भी कम होता है। साथ ही, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करने और उन्हें बुलाकर चेकअप करवाने का निर्देश दिया गया है।  

    बैठक में पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि मुकेश कुमार एवं राणा फ़िरदौस,पंचायत के मुखिया प्रभावती देवी, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, आशा फसिलिटेटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728