जिला स्वास्थ्य समिति में परिवार नियोजन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना आवश्यक है - राजेश कुमार
- "एफपीएलएमआईएस" संबंधित रिपोर्ट एवं डॉक्यूमेंटेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
बेतिया। जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया के सभागार में मास्टर कोच ट्रेनिंग का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति एवं साई इंडिया की तरफ से किया गया जिसकी अध्यक्षता एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवार नियोजन परामर्शदाताओं के रोल एंड रिस्पांसिबिलिटी को विस्तार से बताया गया। मौके पर डॉ रमेश चंद्र ने कहा कि परिवार नियोजन के सभी साधनों की उचित जानकारी आप लोगों के माध्यम से कम्युनिटी में जानी चाहिए, ताकि वह "बास्केट ऑफ चॉइस" में अपने लिए बेस्ट मेथड को अपना सकें। उन्होंने जोऱ देते हुए कहा की परिवार नियोजन के प्रत्येक संसाधनों के बारे में विस्तृत रूप से हर एक लाभार्थी को बताया जाए, तथा उसे इंसेंटिव को समय पर दिया जाए। जन समुदाय में जागरूकता जरूरी है। डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि काउंसलर लोगों को मास्टर कोच के रूप में चिन्हित किया गया है ताकि यह सभी मास्टर कोच अपने संबंधित स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवार नियोजन से जुड़े सभी प्रोग्राम की उचित मॉनिटरिंग एवं कार्यान्वयन कर पाए l आज के समय में सही और उचित सलाह हर एक दंपति के लिए एक जरूरी है, ताकि हमारे जिले का "टीएफआर" एवं "मातृ एवं शिशु मृत्यु दर" में कमी लाया जा सके l पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह के द्वारा मास्टर कोच के रोल एंड रिस्पांसिबिलिटी एवं बास्केट ऑफ़ चॉइस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उसके अलावा एफपीएलएमआईएस परिवार नियोजन संबंधित रिपोर्टिंग एवं डॉक्यूमेंटेशन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। डीसीएम राजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि अब प्रत्येक संस्थान से ऑनलाइन के द्वारा परिवार नियोजन के साधनों की मांग एवं आपूर्ति किया जा रहा है जिसमें सारे संस्थान को बाढ़-चलकर हिस्सा लेना है ताकि इसका कवरेज ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके l
मौके पर डीसीएम राजेश कुमार डैम, साई इंडिया के जिला प्रतिनिधि, राकेश कुमार प्रताप सिंह कोश्यारी, ब्लॉक स्तर के परिवार नियोजन परामर्शदाताओं ने भाग लिया।
No comments