सम्पूर्णता अभियान की हुई समीक्षा
मुजफ्फरपुर। उप-विकास आयुक्त के अध्यक्षता में उनके कार्यालय में नीति आयोग द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान के प्रगति पे जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। सभा का संचालन पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा निदेषित साप्ताहिक प्रतिवेदन के बारे में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तर पर किए जा रहे विभिन्न गतिविधि जैसे कर्मियों का क्षमता वर्धन, समीक्षा, ग्राम चौपाल के साथ साथ आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से बताया।
अधिकारीयों से माँगा गया जवाब:
स्वास्थ्य विभाग की धीमी प्रगति के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जवाब तलब पश्चात बताया गया की संविदा कर्मियों (एएनएम और सीएचओ ) के द्वारा 8 जुलाई 2024 से हड़ताल पे चले जाने के कारण प्रसव पूर्व जांच, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया जा रहा है, जिसे अब नियमित कर्मियों से एवं जीविका के सहयोग से विशेष कैंप का आयोजन कर पूर्ण कर लिया जाएगा। ज्ञात हो की संपूर्णता अभियान में जिला एवं प्रखंड स्तर पे सम्मिलित विभाग यथा स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका एवं कृषि विभाग को शत प्रतिशत कार्य का निष्पादन संपूर्णता अभियान के दौरान 30 सितंबर 2024 तक करना है। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, सिविल सर्जन अजय कुमार, डॉ. चंद्र शेखर, डीपीएम जीविका, डीपीएम एवं डीपीसी स्वास्थ्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बीडीओ मुशहरी चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments