पोषण के बारे में जागरूकता और बढ़ाने की है जरुरत- मदन सहनी
•राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ औपचारिक उद्घाटन
•समाज कल्याण मंत्री ने 9 पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
•“सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की थीम
पटना- हर वर्ष सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. आज मंगलवार को इसकी औपचारिक शुरुआत समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी द्वारा किया गया. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि पोषण माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों का पोषण ट्रैकर एप से अनुश्रवण नियमित रूप से किया जाता है. पिछले वर्ष राज्य ने 1.67 करोड़ गतिविधियों को संपादित कर देश पेन प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस बार हमें प्रयास करना है कि हम पहले स्थान पर रहें और पहले और दुसरे राज्य में अंतर और बड़ा हो. समाज कल्याण मंत्री ने कहा मातृ, किशोरी एवं शिशु कुपोषण को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास एवं अन्तर्विभागीय सहयोग की जरुरत है. यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि कुपोषण के दंश से राज्य को मुक्त करें.
प्रथम हजार दिन तय करते हैं सुपोषित एवं स्वस्थ जीवन की धुरी:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कौशल किशोर, निदेशक, आईसीडीएस ने कहा कि जीवन के प्रथम हजार दिन किसी भी मनुष्य के सुपोषित और स्वस्थ जीवन की नींव रखते हैं. सुपोषित माता एवं सुपोषित शिशु के स्वपन को साकार करने के लिए मातृ, किशोरी एवं शिशु पोषण एक समान रूप से महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि एनीमिया इसमें सबसे बड़ा बाधक है और हमें इसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरुरत है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पोषण की शपथ भी दिलाई.
9 पोषण जागरूकता रथ किये गए रवाना:
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री ने राज्य के 9 प्रमंडलों के लिए 9 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ समुदाय को ऑडियो विडियो के माध्यम से पोषम का संदेश देगा और लोगों को पोषण की महत्ता के बारे में जागरूक करेगा.
आईसीडीएस कर्मियों का होगा नियमित क्षमतावार्धन:
कार्यक्रम के अपने संबोधन में सचिव, समाज कल्याण विभाग, प्रेम सिंह मीना ने कहा कि बेहतर कार्यक्षमता एवं आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आईसीडीएस कर्मियों का नियमित क्षमतावार्धन किया जायेगा. इस दिशा में तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान अभी तक 1.55 करोड़ गतिविधि आयोजित कर राज्य दुसरे स्थान पर काबिज है और पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही हम प्रथम स्थान प्राप्त कर लेंगे.
बेहतर काम करने वाले आईसीडीएस कर्मियों किया गया पुरस्कृत:
कार्यक्रम में पोषण माह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों एवं प्रखंडों के अधिकारीयों को समाज कल्याण मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत किये गए जिलों में कटिहार, बक्सर एवं सारण शामिल रहे. वहीँ अति गंभीर कुपोषित बच्चों के बेहतर प्रबंधन के लिए भागलपुर, कटिहार एवं लखीसराय को भी पुरस्कृत किया गया. वहीँ पुरस्कृत किये गए प्रखंडों में मनसाही, कटिहार ग्रामीण, रामपुर, गृहपुरा एवं चौसा प्रखंड शामिल रहे. साथ ही बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पोषण अभियान एवं पोषण के लिए बेहतर कार्य करने वाले सहयोगी विभागों जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, सचिव, समाज कल्याण विभाग, प्रेम सिंह मीना, निदेशक, आईसीडीएस, डॉ. कौशल किशोर, जीविका के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यपालक निदेशक अलंकृता पांडेय, मध्यान भोजन के मिथिलेश मिश्रा के साथ सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि, पोषण अभियान की नोडल पदाधिकारी रिफत अंसारी, पोषण कंसलटेंट डॉ. मनोज सहित आईसीडीएस विभाग के अधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे. इस अवसर पर सहयोगी विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये गए.
No comments