मौन रखकर महिलाओं ने जताया मणिपुर की घटना पर आक्रोश
•इब्तिदा नेटवर्क, उमड़ते सौ करोड़ अभियान एवं मेरी पंचायत मेरी शक्ति संगठनो ने किया साझा प्रदर्शन
•पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से दिया गया संदेश
पटना- लड़कियों एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा हमारे समाज का कड़वा एवं निंदनीय सत्य है. लड़कियों एवं महिलाओं के खिलाफ शारीरिक, मानसिक एवं लैंगिक हिंसा के रूप में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से घटनाएँ हमें अक्सर झंझोर कर रख देती हैं. विगत दिनों मणिपुर में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हिंसा की घटना ने सभी को शर्मसार कर सोचने पर मजबूर किया है. ऐसी घटनाएँ हमारे समाज में पुरुषों की पाश्विक प्रवृत्ति को भी दर्शाती हैं. मणिपुर में महिलाओं के सामूहिक बलात्कार और हिंसा की घटना के विरुद्ध अपना आक्रोश दर्शाने के लिए पटना ज़िले के दानपुर प्रखंड के जमसौत पंचायत में महिलाओं द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया.
संगठनों द्वारा किया गया साझा प्रदर्शन:
मठियापुर में आयोजित प्रदर्शन में 100 से अधिक महिलाओं ने शिरकत कर अपना मणिपुर की घटना पर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन में इब्तिदा नेटवर्क, उमड़ते सौ करोड़ अभियान एवं मेरी पंचायत, मेरी शक्ति संगठनो की सदस्यों ने मौन रखकर समाज को अपना संदेश दिया.
पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से दिया गया संदेश:
आयोजित प्रदर्शन में महिलाओं ने पोस्टर पर लिखे स्लोगन से समुदाय को अपना संदेश पहुँचाया. पोस्टर में मणिपुर में हिंसा एवं बलात्कार का दंश झेलने वाली महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हुए उक्त महिलाओं के समर्थन में बनाये गए विभिन्न चित्रों द्वारा न्याय की मांग की गयी. हैश टैग #मणिपुर के माध्यम से मणिपुर में हुई घटना में प्रताड़ित महिलाओं के समर्थन में संदेश प्रसारित किये गए. संगठनों द्वारा बैठक कर पूरी घटना पर रोष जताया गया.
जमसौत पंचायत की उपसरपंच मुन्नी देवी, वार्ड सदस्य रिंकु देवी, के साथ मधु देवी, पूनम देवी, पिंकी देवी, चमेली देवी, किशोरी पायल, चाँदनी, मुस्कान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता रजनी, उषा श्रीवास्तव, कुलसुम, रौनक़, प्रियंका, रूबी, रिंकी, बिंदु, मनोज एवं धर्मेंद्र ने भाग लिया.
No comments