देसरी में टीका लेने वालों को मिला पुरस्कार
देसरी में टीका लेने वालों को मिला पुरस्कार
- दूसरे डोज को लेकर किया गया उत्साहवर्धन
वैशाली। 27 दिसंबर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी में सोमवार को कोविड टीकाकरण के द्वितीय दोज को बढ़ावा देने के लिए टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दूसरे डोज़ के समय से सात दिन के अंदर टीका लगाने वालों के बीच पुरुस्कार का वितरण- दूसरे डोज़ के लाभार्थियों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं केयर इंडिया टीम के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने लोगों से समय पर दूसरा डोज लेने की अपील की और कहा कि बिना दूसरे दोज के हम पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो सकते। विजेता से अपिल किया कि आपलोगो को दुसरे लोग को प्रोत्साहित करना चाहिए! केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि जो भी विजेता टीका लगाओ इनाम पाओ में पुरस्कृत होते हैं उन्हें चाहिए कि वह लोगों के बीच दूसरे टीकाकरण डोज के लिए लोगों को प्रेरित करें। यह लकी ड्रॉ करते समय डीएम मैम के द्वारा पूरी पारदर्शिता भी बरती जाती है, विजेताओं के नाम आने पर उन्हें फोन किया जाता है ताकि वह अपना पुरस्कार ले सकें। इस प्रकार अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में एक बंपर पुरस्कार तथा 10 सांत्वना पुरस्कार की योजना है यह लकी ड्रा कार्यक्रम प्रति सप्ताह ईनामों की बारिश करता रहेगा। सांत्वना पुरस्कार में 3 लीटर के कुकर, बंपर पुरस्कार में गैस चुल्हा सहित इसी मूल्य के ऊपर लोगों को दिए जाएंगे, वहीं इसके अलावा महीने में तीन और ग्रैंड पुरस्कार की भी योजना है। इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड स्तर पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार ने किया।
No comments