टीकाकरण के साथ पुरस्कार, प्रखण्डों में चौथे चरण के पुरस्कार का वितरण
टीकाकरण के साथ पुरस्कार, प्रखण्डों में चौथे चरण के पुरस्कार का वितरण
- समय पर सेकेंड डोज़ लेने वाले लाभार्थियों को किया गया पुरस्कृत
- लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह
- स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया की ओर से हो रहा है पुरस्कार वितरण
मोतिहारी, 31दिसम्बर । 'कोविड महामारी से बचाव को जिले में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोविड का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इधर कोरोना एक नए वैरियंट के रूप में सामने आ रहा है जो औऱ भी ज्यादा खतरनाक है। इससे बचाव का सबसे बेहतर उपाय है कि सभी लोग टीकाकरण के साथ मास्क लगा कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें"। यह कहना है पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का। उन्होंने बताया कि मोतिहारी, आदापुर, कोटवा, समेत अन्य प्रखण्डों के लाभुकों जिन लोगों ने कोविड की पहली डोज़ ली, अब उन्हीं लोगों को पुनः समय पर कोविड के सेकेंड डोज़ लेने के लिए जागरूक करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के सहयोग से चौथे चरण का पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। ताकि लोग कोविड टीकाकरण कराकर पुरस्कार भी पाएं।
गर्भवती महिलाओं को जागरूक करते हुए पुरस्कार का वितरण किया जा रहा है:
मोतिहारी सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि अभी भी वैसे गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाएं हैं जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लिया है। वैसे महिलाओं व टीके से वंचितों के घर घर स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें जागरूक करते हुए टीकाकरण कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य भर में कोविड-19 टीकाकरण से दूसरे खुराक के स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से दूसरे खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों द्वारा ड्यू तिथि के 7 दिन के अंदर में अगर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है तो उन्हें लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड अस्पताल मोतिहारी में आज
लाभुकों के बीच तय समय पर कोविड की दूसरी डोज़ लेने वालों को लक्की ड्रा में शामिल करते हुए चौथे चरण का पुरस्कार का वितरण , सदर प्रखंड के लखौरा, बरवा, मधुबनी घाट एवं अन्य स्थलों के निवासी 10 लोगों के बीच किया गया है। जिसमें शोभा देवी, सीता देवी, मोहम्मद आजम हुसैन, कविता देवी ,कमल देव साह,नीतू कुमारी, गायत्री देवी, आदि शामिल थे।
वहीं जिले के आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर कोविड सेकेंड लेने वाले लाभार्थियों के बीच भी चौथे चरण का पुरस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी , वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार गुप्ता ने बताया गया लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक है। साप्ताहिक लक्की ड्रॉ में कोविड-19 पोर्टल से जिला पदाधिकारी के द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। बंपर पुरस्कार में नसीमा खातून को गैस स्टोव जबकि सांत्वना पुरस्कार सेमुल खातून ,जहानारा खातून , चंदा देवी , अर्जुन कुमार , नसीरन खातून , अमृता देवी , सीता देवी ,धर्मशीला देवी ,काबूलन खातून, रोजीना खातून को थरमस दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण सिंह प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया के द्वारा किया गया ।
जिले भर में चल रही है कोविड सेकेंड डोज़ टीकाकरण की मुहिम:
सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कोविड टीकाकरण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिले भर में कोविड के सेकेंड डोज़ टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। वहीँ लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई जगह कोविड टीकाकरण से वंचितों को अभी भी कोविड की पहली डोज़ दी जा रही है।
मोतिहारी सदर स्वास्थ्य केंद्र पर पुरस्कार वितरण के मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार गुप्ता एवं डॉक्टर शमीम अहमद ,डॉ खालिद अख़्तर, डॉ शगुफ्ता प्रवीण, बिनोद कुमार ,केयर इंडिया से रजनीश कुमार, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार ,आशुतोष कुमार,राजन के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
No comments