जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ प्रभारी डीएम ने की समीक्षा बैठक
जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ प्रभारी डीएम ने की समीक्षा बैठक
- बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए कई आवश्यक निर्देश
-15 से18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को 3 जनवरी से लगेगा कोवैक्सीन टीका
मोतिहारी, 31 दिसम्बर।
आज कमलेश कुमार सिंह प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को 3 जनवरी से कोवैक्सीन टीका का दो खुराक 28 दिन के अंतराल में दिया जाना है । उन्होंने बताया कि टीकाकरण का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर जिले के सभी उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर किया जाना है। इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी प्रखंड में एक बीआरपी को कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु नोडल पदाधिकारी बनाना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि सीआरसी कोऑर्डिनेटर का आशा फैसिलिटेटर के साथ उन्मुखीकरण किया जाए ।
सीआरसी पर सभी शिक्षकों का उन्मुखीकरण सुनिश्चित किया जाए ।
सभी विद्यालयों में अभिभावक एवं शिक्षकों की बैठक आयोजित की जाए । विद्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन की समाप्ति के उपरांत प्रधान शिक्षक एवं वैक्सीनेटर सभी योग्य छात्रों के टीकाकरण का सत्यापन पत्र देंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया के द्वारा टीकाकरण शुरू होने से पूर्व सभी वैक्सीनेटर एवं वेरिफायर को शत-प्रतिशत प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया जाए। निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ।आज संध्या तक हर हाल में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में माइक्रोप्लान भेजने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, यूनिसेफ , डब्ल्यूएचओ को दिया गया । जब तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा प्रतिदिन संध्या में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठकर गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन जिले को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर उन्होंने कहा कि कोरोना के इस खतरनाक वैरियंट से बचने के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की कोविड से बचने के लिए देश में चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है। अतः सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए ।
टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना है जरूरी :
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि, कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं , कोरोना के कोई खास लक्षण महसूस होने पर जाँच जरूर कराएं। इस अवसर पर डीआईओ डॉ शरद चंद्र शर्मा, एसएमसी, एसीएमओ, डीटीएल केयर, डीपीएम जीविका, सभी एमओआईसी, बीपीएम जीविका, बीआरपी, सीडीपीओ,बीईओ, सहित कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।
No comments