सौर ऊर्जा की अग्रणी संस्था सेल्को का मुज़फ़्फ़रपुर में खुला कार्यालय
सौर ऊर्जा की अग्रणी संस्था सेल्को का मुज़फ़्फ़रपुर में खुला कार्यालय
- पोर्टेबल आंगनबाड़ी सहित कई क्षेत्रों में सेल्को निभा रही सामाजिक दायित्व
मुज़फ़्फ़रपुर।23 दिसंबर
जिले मे शिवाजी नगर, बी.बी.गंज मे दिनेश जी के निजी भवन मे सौर ऊर्जा के क्षेत्र मे कार्य करने वाली देश के अग्रणी संस्थान की नयी शाखा का शुभारंभ मुजफ्फरपुर के माननीय विधायक श्री विजेन्द्र चौधरी, एवं पदमश्री से सम्मानित राजकुमारी देवी के द्वारा फीता काट कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की ऊर्जा के परंपरागत स्रोतो का जिस तरीके से ह्वास् हो रहा है और वो उनकी मात्रा भी सीमित है ऐसे समय मे समूचा विश्व के सामने केवल एक ही विकल्प है जो आने वाले समय मे हमारी जरूरतो के हिसाब से पर्याप्त है. ये हर्ष का विषय है की सेल्को द्वारा इस दिशा मे कार्य करने हेतु आकांक्षी जिला मुजफ्फरपुर का चयन किया गया है.
ज्ञात हो कि सेल्को की स्थापना 1995 मे रेमण् मैगस्से पुरुष्कार से सम्मानित हरीश हांडे द्वारा बेंगलूरु मे एक सामाजिक उद्यम के रूप मे की गयी थी। बिहार मे सेल्को ने 2013 में मुंगेर जिले से अपना कार्य करना शुरू किया जो जमुई समस्तीपुर होते हुए बेगूसराय एवं मुज़फरपुर तक पहुँच चुका है। विद्यालयो मे सौर जनित उपकरण के माध्यम से डिजिटल शिक्षा कार्यक्रम को बढ़ावा देना, वैसे स्वास्थ्य उपकेंद्र जहाँ विद्युत की थोड़ी अनुपलब्धता हो वैसे केंद्रो पर सौर ऊर्जा से चलने वाले चिकित्सा उपकरण, पहाड़ी सुदूर क्षेत्रो मे सोलर जनित सिचाई व्यवस्था एवं शीत गृह की स्थापना , वैसे पहाड़ी क्षेत्र जहाँ बिजली आज भी एक सपना है वहाँ सौर ऊर्जा के माध्यमो से रोशनी की व्यवस्था एवं आजीविका के क्षेत्र मे सोलर चलित सिलाई मशीन, ब्लोवॉर् सिस्टम जैसे उपकरणों की मदद से आम जन जीवन को सुलभ बनाने की दिशा मे सेल्को पिछले 4 वर्षो से जिले मे कार्यरत है. इस अवसर पर अग्रणी बैंक कनेरा बैंक के प्रबंधक, आगा खां के रिजिनल मैनेजर सुनील पाण्डे जी , जीविका के जिला प्रभारी सुश्री अनिशा , सेल्को की और से वरीय प्रबंधक सुश्री पुष्पांजलि, सुदीप्तो घोष अमोघ जी, सुश्री पूर्वी , भोला नाथ प्रसाद, एवं कर्मी शुभम , चंदन , अमित , रोहित , अंजली आदि मौजुद थे.
No comments