राज्य में 10 करोड़ टीकाकरण में बनकटवा ने दिखायी राह
राज्य में 10 करोड़ टीकाकरण में बनकटवा ने दिखायी राह
- टीकाकरण में हमेशा अग्रसर रहा है मोतिहारी
- हर घर दस्तक, टीका एक्सप्रेस और महाअभियान ने दिलायी कार्यक्रम को सफलता
मोतिहारी। 29 दिसंबर
राज्य जल्द ही 10 करोड़ टीकाकरण का आकड़ा पार करने वाला है। शून्य से 10 करोड़ के टीकाकरण में मोतिहारी ने हमेशा ही राज्य का पथ र्प्रदशन किया है। जिले का बनकटवा देश का पहला प्रखंड था जिसने सबसे पहले शत प्रतिशत टीकाकरण किया था। वहीं इसके बाद रक्सौल, मोतिहारी नगर परिषद्, पकड़ीदयाल, आदापुर सहित कई प्रखंडों ने टीकाकरण के महाअभियान में राज्य में एक नई मिसाल कायम की है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कहते हैं कि टीकाकरण के आंकड़े की इस सफलता के लिए नि:संदेह यहां के स्वास्थ्य विभाग ने काम किया है। हांलाकि इसमें जिला प्रशासन और आम लोगों के सहयोग को भी कमतर नहीं आंका जा सकता है। ड्राय रन से चली इस टीककरण की यात्रा में कई पड़ाव आए जिसे स्वास्थ्य विभाग ने सहर्ष स्वीकार कर सभी चुनौतियों को पार किया। टीकाकरण के इस आंकड़े को पूरा करने में टीका एक्सप्रेस, हर घर दस्तक ने भी अपनी महती भूमिका निभायी है। अभी जब पूरे राज्य में तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र कड़ी है। इसलिए भी लोगों से आग्रह है कि जितना हो सके सभी अपने दोनो डोज सही समय पर लें।
किसी के बहकावे में न आए भयमुक्त हो टीकाकरण कराएं:
मोतिहारी तेलिया पट्टी चौक, हेनरी बाजार निवासी दोनो डोज ले चुके दिव्यांग शिक्षक राजकुमार ने कहा कि राज्य 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा अगर किसी की भूमिका है तो वह स्वास्थ्य विभाग की है। मुझे खुद घर पर आकर ही स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाया था।
जनप्रतिधियों को मिला स्वास्थ्य विभाग का साथ
शहर के वार्ड न.11 के पार्षद अनिता देवी ने बताया कि टीकाकरण की इस मुहिम मे जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य विभाग का बहुत ही साथ मिला। जहां भी कहा जाता स्वास्यि विभाग की टीम आकर लोगों का टीकाकरणर करती। मैंने भी कितनी बार अपने क्षेत्र के लोगों का टीकाकरण करवाया है। जिसका नतीजा भी है कि समाज में अब किसी तरह की कोई भ्रांति नहीं है और आम व्यक्ति बेफिक्र टीकाकरण के दोनो डोज ले रहा है।
No comments