रक्सौल युवा कांग्रेस ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन।
आज दिनांक 13.06.2021 रोज रविवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में शहर के कौङिहार चौक स्थित किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर पर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण असमय काल के गाल में समायें लोगों के आत्मा शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि देश, प्रदेश, जिला , अनुमंडल,प्रखंड और पंचायत स्तर पर लाखों लोगों की जानें गईं हैं ऐसी वैश्विक महामारी में जिन लोगों की जानें गईं उनके अंतिम संस्कार में भी परिवार नहीं शामिल हो सकें और कुछ लोग आज भी जिंदगी और मौत से लङ रहें हैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन के लिए आज यह प्रार्थना सभा की जा रही है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि सर्व धर्म प्रार्थना सभा का करने का मुख्य उद्देश्य व संदेश यह है कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और हमारी आस्था व विश्वास सभी धर्म जाति व समुदाय में है ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश व प्रदेश के सभी राजनीतिक, गैर-राजनीतिक, समाजिक संगठनों के द्वारा सभी चौक-चौराहों पर ऐसा आयोजन करना चाहिए क्योंकि जिस परिवार ने अपनों को खोया है उन्हें शकून और उनके आत्मा को शांति प्रदान हो सके ।
उक्त कार्यक्रम में नरेश रावत, मोहित कुमार, प्रदीप कुमार,अभय सिंह, रोहित कुमार, हैप्पी कुमार, विश्वास कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द साहिल, मोनु कुमार, साहिल कुमार,शहीद अहमद,सदरे आलम,सतार अंसारी, समीउल्लाह अंसारी,मुराद अंसारी, आजाद अंसारी,तैयब अंसारी, ईश्वर लाल सर्राफ,भोज अंसारी सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments