रक्सौल युवा कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल एवं सरसों तेल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन।
आज दिनांक 05.06.2021 रोज शनिवार को शहर के काॅलेज रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल एवं सरसों तेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
विरोध-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद लगातार पेट्रोल डीजल एवं सरसों तेलों के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती रही है जिसका सीधा असर देश के आम जनता के पाॅकेट पर पङ रही है।
प्रदेश महासचिव ने केन्द्र सरकार होश में आओ,मोदी है तो महंगाई है, जैसे नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज 74 सालों में पहली बार देश में 100 रुपए पेट्रोल 95 रुपए डिजल 210 रुपए सरसों तेल बिक रहे हैं और विपक्षी दल देश की सरकार से महंगाई पर सवाल पुछते है तो जबाव होता है महंगाई हमारे नियंत्रण से बाहर है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि पूर्व के सरकार के कार्यकालों में महंगाई डायन लगती थी लेकिन आज डार्लिंग लगती है जब सोशल मीडिया पर जनता सरकार से सवाल पुछती है तो पाकिस्तान मुर्दाबाद और जय श्री राम के नारे लगाए जाते हैं।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज केन्द्र में बैठी अहंकारी और घमंडी सरकार देश के 135 करोङ जनता को महंगाई के दलदल में धकेलने का कार्य की है जिससे उबर पाना असंभव सा लग रहा है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार की तानाशाही रवैए के कारण देश के किसान, नौजवान, मध्यमवर्गीय परिवार इस कमरतोड़ मंहगाई के कारण टूट चुके हैं उक्त कार्यक्रम में मोहित कुमार, अवधेश कुमार यादव, निखिल कुमार, राहुल कुमार, महेश कुमार, दिवाकर कुमार, विश्वास कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द साहिल, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments