शैक्षणिक संस्थान कई दिनों से बंद हैं। जिस कारण बच्चो की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। लेकिन किसी भी संस्थान की तरफ से फी माफी करने को लेकर कोई निर्देश जारी नही किया गया है। बढ़ते कोरोना को देखते हुए एनएसयूआई के जिला कार्यालय प्रभारी सह मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्रभारी रौशन कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिख कर छात्रों की फीस माफी की मांग की है। और लॉकडाउन के बाद उन्हें फ्री परिवहन सेवा देने की मांग की। रौशन कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के वजह से बिहार के लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है। और ऐसे में बिहार सरकार को सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षक संस्थानों को फीस माफ करने का निर्देश देना चाहिए। साथ ही उन्हें मुफ्त परिवहन सेवा भी देनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह जी ने मांग का समर्थन किया। समर्थन करते हुए कहा कि बिहार सरकार छात्रों के बारे में क्यों नही सोच रही। पिछले लोकडाउन में भी सरकार ने छात्रों के साथ सौतेला व्यहवार किया था और अब भी सरकार ऐसा ही कर रही है। अगर उनकी मांग न मानी गई तो वे प्रदर्शन करेंगे और सरकार को छात्रों की ताकत याद दिला देंगे।
No comments