किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जिलाधिकारी व महापौर ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

    जिलाधिकारी व महापौर ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 


    राज्यकीय मध्य विद्यालय बरियारपुर में टीका केंद्र सत्र का हुआ उद्घाटन


    मोतिहारी 04 जून।

    जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा नगर निगम मोतिहारी के बरियारपुर स्थित वार्ड नंबर 38 में  राजकीय मध्य विद्यालय में टीका केंद्र सत्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने इस मौके पर  नगर निगम के महापौर के साथ कोविड टीका 


    क्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।  जिलाधिकारी ने कहा कि टीका एक्सप्रेस मेडिकल टीम के साथ पूरे नगर के विभिन्न वार्डों में घूमकर लोगों को टीका देगी। मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की या कि अपने और अपने परिवार को टीका अवश्य लगवाएं खासकर जो बड़े बुजुर्ग, माता-पिता सभी को टीका अवश्य लगवाएं तथा लोगों से टीका लगाने हेतु अपील करें । 

    महापौर अंजू देवी ने  लोगों से टीका लगाने की अपील की-

    नगर निगम की  महापौर अंजू देवी ने  लोगों से टीका लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं खुद टीका लगवाई हूं और लोगों से अपील करती हूं कि आप लोग भी टीका जरूर लगवाएं  तथा सुरक्षित रहें । जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को व्यवस्थित ढंग से टीका दिया जा सके इसके लिए सेंटर पर सफाई, पानी , शौचालय आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । साथ ही जो स्वास्थ्य कर्मी टीका लगा रहे हैं उनके नाश्ते की भी व्यवस्था करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों  को दिया। जिलाधिकारी ने इस सेंटर पर फोर्स की प्रतिनियुक्ति हेतु विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिये।

    कोविड टेस्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाया जा रहा-

     जिलाधिकारी  ने ऑब्जरवेशन हॉल बनाने का  निर्देश दिया, ताकि वहां पर वैक्सीनेशन  के बाद लोग आधा घंटा तक रुक सकें । जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर कई सुझाव दिए । जिलाधिकारी ने कहा कोविड टेस्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि - ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों का टेस्ट किया जाए, पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेट किया जाए या  क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए। बैंकों में भीड़ हो रही है इस स्थिति में वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, मास्क चेकिंग करायी  जाए। कोविड मरीजों  का विशेष ध्यान रखा जाए । जिलाधिकारी ने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि - कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का पालन बेहद आवश्यक है । इसका पालन अवश्य करें ।


    इस अवसर पर नगर निगम के नगर आयुक्त, नगर निगम के महापौर, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह , पुष्पा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा,  नीतेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


    जिला प्रशासन की जिलावासियों से अपील—

    -मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, 

    -भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, 

    -दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें,

    - नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं 

    -कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728