किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    सेवा ही संगठन के अंतर्गत भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के सदस्य 30 मई को पांच सौ गांवों में में जाकर सेवा कार्य के साथ आम जनता से संपर्क करने का कार्य करेंगे।

    सेवा ही संगठन के अंतर्गत भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के सदस्य 30 मई को  पांच सौ गांवों में में जाकर सेवा कार्य के साथ आम जनता से संपर्क करने का कार्य करेंगे । उक्त निर्णय आज प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ   की भरचुअल बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक प्रो० डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने किया। प्रोफ़ेसर सिन्हा ने बताया कि मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर 30 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष डा० संजय जायसवालके निर्देशानुसार सेवा ही संगठन है के अंतर्गत शिक्षक प्रकोष्ठ के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी एक एक गांव में जाकर सेवा कार्य के अतिरिक्त जनसंपर्क करने का काम करेंगे।इसके इसके लिए प्रत्येक जिला के संयोजक अपने पदाधिकारियों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गांव में जाकर    जनसंपर्क करने का काम करेंगे। सेवा कार्य जैसे जरूरतमंदों को मास्क, साबुन, राशन, भोजन पैकेट , ऑक्सीजन का लेवल देखना, टेंपरेचर नापने के साथ साथ वैक्सिन लेने के लिए प्रेरित करेंगे । जिला स्तर पर कार्यकर्त्ताओं को अपने स्तर पर कार्यक्रम तय करने की छूट दी गई है । ज्ञातव्य है कि संपूर्ण विश्व सहित हमारा देश पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना रूपी  महामारी से जूझ रहा है। कोविड-19 की पहली लहर को जहां केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल सफलतापूर्वक नियंत्रित किया बल्कि उससे उपजे आर्थिक एवं समाजिक दुष्प्रभाव को भी सफलतापूर्वक संभालने का काम किया।  दूसरे लहर को भी काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है ।केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं यथा दवा उत्पादन ,ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं उत्पादन, चिकित्सालयओं का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार जिस बड़े पैमाने पर हुआ है वह उल्लेखनीय है। बैठक में डा० कुमार संजीव, डा० पंकज कुमार सिंह, डा० मनीष सिंह , डा ० अनिल कुमार, सुभेष कुमार सिंह, प्रोo विकास चंद्र, वैद्यनाथ झा , डाo रूपेश झा , डाo संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रोo सुरेंद्र प्रसाद चौधरी, जयप्रकाश पाण्डेय, प्रोo कुमार सत्यम, डाo देवेंद्र सिंह, नरेंद्र प्रसाद,  प्रोo गणेश प्रसाद सिंह ,सुनील चौधरी आदि शामिल हुए । धन्यवाद ज्ञापन डाo कुमार संजीव ने किया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728