ऑनलाइन जमा होगा इग्नू का परीक्षा फॉर्म
रक्सौल। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण एवं उसके दुष्प्रभाव और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इग्नू द्वारा जून 2021 सत्रांत परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2021 तक कर दिया गया है। जो विद्यार्थी जून की सत्रांत परीक्षा में बैठने वाले हैं वे अपना परीक्षा फॉर्म अवश्य भर दे । छात्रों को सुविधा के लिए ऑनलाइन असाइनमेंट सत्रीय कार्य जमा करने की सुविधा भी 31 मई 2021 से बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए केसीटीसी कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र केसीटीसी कालेज 46020 पर नामांकित सभी कार्यक्रमों के विद्यार्थी जिन्होंने ऑफलाइन यानि अध्य्यन केन्द्र पर असाइनमेंट, सत्रीय कार्य जमा नहीं किया है वैसे विद्यार्थी 15 जून 2021 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। उसकी पूरी जानकारी इग्नू के वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही प्रो. सिन्हा ने बताया कि जुलाई 2021 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में पुनः पंजीकरण व पुनः नामांकन के लिए नमांकन का पोर्टल खुला हुआ है। जिसकी अंतिम तिथि 15 जून 2021 है। उन्होंने बताया कि माहामारी के कारण 15 जून 2021 से होने वाली सत्रांत परीक्षा स्थगित कर दी गई है।अगली तिथि की सूचना विश्वविद्यालय वेबसाइट पर दी जाएगी। इग्नू में नामांकित विद्यार्थी अपना अध्ययन कार्य इग्नू के द्वारा चल रहे ऑनलाइन क्लासेज से जारी रख सकते हैं। उनकी पुस्तकें डाक द्वारा भेजी जा रही है। विद्यार्थियों लिए यह सुनहरा अवसर है जिसका लाभ उन्हें लेना चाहिए।
No comments