कोरोना पॉजिटिव का सुरक्षित प्रसव कराने वाली एएनएम हुई पुरस्कृत
कोरोना पॉजिटिव का सुरक्षित प्रसव कराने वाली एएनएम हुई पुरस्कृत
- जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने कोरोना पॉजिटिव महिला का सुरक्षित प्रसव कराने वाली एनएम को किया सम्मानित
शिवहर। 15 मई
जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने शनिवार को कोरोना पॉजिटिव महिला का सुरक्षित प्रसव कराने वाली एनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज का सुरक्षित प्रसव कराने वाली एनएम जैकलीन डुंगडुंग को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर जिलाधिकारी ने  हौसला बढ़ाया और उनके कार्यों की सराहना की।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों सदर अस्पताल में कोरोना  पॉजिटिव महिला ने डॉक्टर और एएनएम के प्रयास से सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया था। डीएम से प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट पाकर एएनएम  जैकलीन डुंगडुंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा वह अब और मन लगाकर काम करेंगी। मौके पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह, डीटीओ शंभु कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम पंकज कुमार मौजूद थे।
चिकित्सक व एनएम की टीम ने बेहतर कार्य किया
सिविल सर्जन डॉ आर पी सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के विशेष आइसोलेशन सेंटर में किलकारी गूंजी थी। कोविड-19 पॉजिटिव महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। जच्चा व बच्चा दोनो सुरक्षित हैं। मां पॉजिटिव व बच्ची का रिपोर्ट निगेटिव आया। सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि विशेष प्रयास से चिकित्सकों व एनएम की टीम ने बेहतर कार्य किया। पहले तो महिला को रेफर किया जा रहा था लेकिन हमने एक अलग व्यवस्था कराई और सुरक्षित प्रसव कराया। पीपीई किट पहनकर नर्स द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराई गई  
कोविड 19 के दौर में रखें इसका ख्याल
-शारीरिक दूरी बनाए रखें
-साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
-छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके
-घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें
-आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें
-कहीं नयी जगह जाने पर किसी चीज को छूने से परहेज करें
  
No comments