कोरोना टीका उत्सव मनाना बस एक दिखावा और छलावा:-बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अखिलेश दयाल
कोरोना टीका उत्सव मनाना बस एक दिखावा और छलावा:- आज दिनांक 17.05.2021 रोज सोमवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में 18+ और 45 वर्ष के लोगों का वैक्सीन डोज विगत तीन दिनों से खत्म है जिसपर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह सांसद बयान देने के बजाय कोविड सेन्टर पर घुमना और सोशल मीडिया में बने रहना बस एक दिखावा और छलावा है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश की 135 करोङ जनता सवाल पुछ रही है"मोदी जी हमारें बच्चों की वैक्सीन विदेश भेज दी क्यों? जब सोशल मीडिया से लेकर टिविटर से केन्द्र सरकार से सवाल पूछा जा रहा है तो केन्द्र की अहंकारी व तानाशाही सरकार जेल भेज रही है जो लोकतांत्रिक देश के लिए बेहद ख़तरनाक और स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति खत्म करने की साज़िश है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिस प्रकार देश में कोरोनावायरस के कालचक्र से अनगिनत मौतें हो रही है और सरकार आकङो को छुपा रही है वास्तविक सच्चाई यह है कि कोरोनावायरस से कम इलाज के अभाव में ज्यादा असमय मौतें हो रही है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश के अनेकों कोविड सेन्टरों पर वैक्सीन खत्म हो चुके हैं लगभग ६ करोङ वैक्सीन डोज सरकार ने विदेशों में भेज दिया केवल अपनी प्रशंसा के खातिर आज २० वर्षों में पहली बार विदेशी उपचार के साधन मंगायी जा रही है और "मन की बात में आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि रक्सौल विधानसभा की जनसंख्या लगभग पौने तीन लाख है और दो सेन्टरों पर सैकड़ों वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है "जो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है"
आज रक्सौल की जनता यह जानना चाहती है कि जब आबादी के १% जनता को वैक्सीन लगा तो देश में बङे स्तर पर टीका उत्सव मनाने की क्या आवश्यकता थी ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि विगत तीन दिनों में युवा और बुजुर्ग तो कोविड सेन्टरों से मायूस होकर लौट रहे हैं अपनी जिंदगी को दांव पर रखकर घरों से निकल रहे हैं उनके जीवनरक्षा की जिम्मेदारी किनकी होगी।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जदयू समर्थित भाजपा के मंगल पांडे है तो रक्सौल के मिडियागणों को जबाब दें अन्यथा ये स्वीकार करें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगे असहाय है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि अपने फ़ायदे के लिए राजनीतिक न करें जनकल्याण के लिए आगे आए और जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करायें उक्त कार्यक्रम में नरेश रावत,महम्द रफी,समीर आलम, विश्वनाथ महतो, करण कुमार, बिन्नी पांडे उपस्थित थे।
No comments