किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    आज के सी टी सी कालेज रक्सौल के कर्मचारी चंद्रिका प्रसाद का निधन कोरोना से स्थानीय एस आर पी अस्पताल में सुबह हो गया।

    आज के सी टी सी कालेज रक्सौल के कर्मचारी चंद्रिका प्रसाद का निधन कोरोना से स्थानीय एस आर पी अस्पताल में सुबह हो गया। प्रसाद रसायन विभाग में लैब बॉय के पद पर कार्यरत थे  और परीक्षा विभाग में भी महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे थे । कालेज के स्थापना काल से कार्यरत थे ।लगभग एक माह से बीमार होकर कोरोना से जंग लड़ रहे थे । उनके निधन से कालेज में शोक व्याप्त हो गया है ।उनकी पत्नी भी उसी अस्पताल में भेंटिलेटर पर है।उनके निधन पर प्राचार्य  डा० जयनारायण प्रसाद ,प्रो०(डा०)अनिल  कुमार सिन्हा ,डा० राजीव पांडेय ,डा० चंद्रमा सिंह ,प्रो० राजकिशोर सिंह ,डा० जगदीश गुप्ता,डा० प्रदीप श्रीवास्तव ,डा० दिनेश पांडेय ,डा० रामाशंकर प्रसाद आदि ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए  उन्हें तेज़तर्रार ,लगनशील ,कर्तव्यपरायण एवं कालेज का मूल्यवानधरोहर बताया।  कालेज ने एक विश्वसनीय कर्मचारी खो दिया है।वे रामगढ़वा प्रखंड के अमोदेई के निवासी थे ।उनकी पत्नी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728