भारत-रत्न सह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 30 वीं पुण्यतिथि पर बांटा गया फूड पैकेट व मेडिकल किट।
आज दिनांक 21.05.2021रोज शुक्रवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में शहर के लाइफ-लाइन डंकन हाॅस्पिटल के मुख्य द्वार पर सैकड़ों जरुरतमंद लोगों को फूड पैकेट और मेडिकल किट भारत-रत्न सह पूर्व युवातुर्क प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 30वीं पुण्यतिथि पर वितरण किया गया।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि आज देश के कोने-कोने में सूचना प्रौद्योगिकी के जनक औधोगिक क्रांति के प्रणेता पंचायती राज संस्थाओं के संस्थापक युवातुर्क पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 30वीं पुण्यतिथि पर खाद्य सामग्री, मेडिकल किट, रक्तदान, एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है।
प्रदेश महासचिव ने कहा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीभी बिहार प्रभारी अमित यादव , राजेश कुमार सन्नी प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल के आहृवान पर बिहार के 38 जिलों में युवा कांग्रेस सेवाकार्य में जुट गए हैं।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जिंदादिल इंसान थे उनका हमेशा सद्भाव व प्रेम देश के युवा, किसान, महिला,और मजदूरों से रहा ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि उनके कार्यकाल में 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का प्रयोग, पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाना, सूचना प्रौद्योगिकी की शुरुआत, औधोगिक क्षेत्र में क्रांति, डिजिटल इंडिया के तहत युवाओं तकनीकी ज्ञान इत्यादि जैसे कार्य आज भी सराहनीय है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि वो प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कभी पक्ष-विपक्ष की राजनीति नहीं की उनका मानना था कि देश के सिरमौर पद पर बने रहने से ज़्यादा इंसानियत और मानवता का जिंदा रहना बेहद जरूरी है।आज देश ही नहीं बल्कि विश्व भी उनकी शहादत दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाता है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज भी देश के युवाओं में उनकी अमिट छाप देखने को मिलती हैं उनके द्वारा कही एक बात आज भी देश को प्रेरणा और शक्ति देती है"उन्होंने कहा था कि यदि किसान कमजोर होता है तो देश आत्मनिर्भरता खो देता है लेकिन अगर वो मजबूत है तो देश की स्वतंत्रता भी मजबूत हो जाती है अगर हम कृषि की प्रगति को बरकरार नहीं रख पाये तो देश से हम गरीबी नहीं मिटा पायेंगे"।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि उनके आखिरी वक्तव्य थे"सारा लहू बदन का जमीं को पिला दिया हम पर वतन का कर्ज था हमने चुका दिया"
उक्त कार्यक्रम में वकील अंसारी, अवधेश कुमार यादव, निखिल कुमार,राजा साहेब, इमरान आलम सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments