किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल युवा कांग्रेस ने प्रथम प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर बांटे मास्क।

    आज दिनांक 27.05.2021रोज गुरुवार को शहर के कौङिहार चौक पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माता आजाद भारत के प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू के 57वीं पुण्यतिथि पर  सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।
      बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने पं.जवाहर लाल नेहरू के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता की लङाई में सबसे बङा योगदान रहा देश की आजादी के लिए कारावास भी गये जेल यात्रा के समय डिस्कभरी ऑफ इंडिया नामक पुस्तक भी लिखा।
      प्रदेश महासचिव ने कहा कि आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने कार्यकाल में स्वर्णिम भारत का निर्माण किया पंचवर्षीय योजना की शुरुआत, भाखङा और नांगल योजना की शुरुआत,प्रधौगिकी की शुरुआत इत्यादि का आरंभ आज भी सराहनीय है ।
     प्रदेश महासचिव ने कहा देश की आजादी के इतिहास में सबसे लम्बा दिन कारावास किया।
     उक्त कार्यक्रम में वकील अंसारी, अवधेश कुमार यादव, महेश कुमार, दिवाकर कुमार, विश्वास कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द साहिल , सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728