नेपाल के शैक्षिक जगत में अतुलनीय योगदान देने वाले वीरगंज निवासी गोपालजी प्रसाद का कल संध्या दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में निधन हो गया
नेपाल के शैक्षिक जगत में अतुलनीय योगदान देने वाले स्व. ठाकुरराम जी के पौत्र एवं स्व. महावीर प्रसाद जी के ज्येष्ठ पुत्र वीरगंज निवासी गोपालजी प्रसाद का कल संध्या दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। वे त्रिभुवन विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं कलवार कल्याण समिति, वीरगंज के संस्थापक अध्यक्ष रहे तथा अनेक सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया।
स्व. गोपालजी प्रसाद के परिवार ने नेपाल में अनेक गौरवशाली शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना कर देश में शिक्षा की अलख जगायी। वीरगंज स्थित त्रिजुद्ध उच्च माध्यमिक विद्यालय व ठाकुरराम बहुमुखी कैम्पस के साथ अमलेखगंज स्थित ठाकुरराम प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की। श्रीपुर स्थित राष्ट्रीय विद्यापीठ के भवन निर्माण हेतु भूमि दान के साथ आर्थिक सहयोग दिया। स्व. गोपालजी प्रसाद आजीवन इन संस्थाओं के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रयत्नशील रहे।
समाजसेवा का ऐसा उत्कृष्ट उदाहरण पूरे नेपाल अधिराज्य में दूसरा नहीं मिलता। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे नगर में शोक की लहर फैल गयी है।
No comments