समाजसेवी गोपालजी प्रसाद के निधन पर शिक्षा जगत में गहरा शोक।
समाजसेवी गोपालजी प्रसाद के निधन पर शिक्षा जगत में गहरा शोक
ठाकुरराम बहुमुखी कैम्पस में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
आज वीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी कैम्पस के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कैम्पस के प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने कैम्पस के संस्थापक परिवार के ज्येष्ठ सदस्य स्व. गोपालजी प्रसाद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कैम्पस प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद चौरसिया समेत विभिन्न वरीय प्राध्यापकों ने शिक्षा जगत में इस परिवार के महान योगदान को याद करते हुए कहा कि परम आदरणीय स्व. गोपालजी प्रसाद आजीवन इस कैंपस के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रयत्नशील रहे। जब भी कैंपस को आवश्यकता हुई उन्होंने अपना मार्गदर्शन दिया। उनका निधन शिक्षा जगत की ऐसी क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। उनका परिवार त्याग, सेवा और समर्पण का एक अद्भुत उदाहरण है।
विदित है कि बीते बुधवार की संध्या दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में संपन्न हुआ।
स्व. गोपालजी प्रसाद त्रिभुवन विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं कलवार कल्याण समिति, वीरगंज के संस्थापक अध्यक्ष रहे तथा कई अन्य सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन किया। उनके परिवार ने नेपाल में अनेक शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना में अपना योगदान दिया। वीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी कैम्पस के साथ त्रिजुद्ध उच्च माध्यमिक विद्यालय व अमलेखगंज स्थित ठाकुरराम प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की। श्रीपुर स्थित राष्ट्रीय विद्यापीठ के भवन निर्माण हेतु भूमि दान किया।
No comments