रक्सौल युवा कांग्रेस ने बस पङाव को शहर से दूर ले जाने के लिए सौंपा ज्ञापन।
आज दिनांक 27.04.2021 रोज मंगलवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें रक्सौल बस पङाव को शहर से दूर अवस्थित करने का आग्रह किया गया।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है शहर का जनसंख्या घनत्व अधिक है लगभग 1000 ई-रिक्शा शहर में दौर रही है जो सबसे बङा जाम का कारण है अगर शहर से बाहर बस पङाव जाता है तो सबसे पहले 70% शहर से जाम समस्या तो दूर होगी ही साथ ही साथ ई-रिक्शा वालों का आमदनी भी बढ़ेगी।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि छौङादानों से भेलाही तक घोङासहन नहर कैनाल पर जिस सङक का निर्माण हो रहा है जिसकी चौड़ाई मात्र 12 फीट है जो पूर्व में 16 फीट था अभी केवल 10दिन पूर्व जिस सङक का निर्माण हुआ था आज वो सङके दम तोङने लगी है 20 वर्षों बाद जिस सङक का निर्माण हुआ वो महज तीन महिनों तक नहीं चल पाएगी ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज सङको पर बस लग रहे हैं आमजनों को आने-जाने में बङी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है राहगीरों के गाङियां नहरों में चले जा रहे हैं।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि रक्सौल कार्यपालक पदाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है जिसकी प्रतिलिपि परिवहन मंत्री बिहार सरकार, जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल नगर सभापति के नाम से प्रेषित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में राजद महासचिव फकरुद्दीन आलम, विश्वनाथ महतो,देवेश कुमार,मोहन कुमार, बिन्नी पांडे, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments