देशवासियों के नाम संबोधन भी बस झूठा आश्वासन साबित हुआ।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने देश के बस आश्वासन और भरोसा दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार की डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज से एक सप्ताह पूर्व जब "मन की बात" सम्बोधन के द्वारा कहा गया कि १ मई से देश के 18+ युवाओं को कोरोनावायरस का वैक्सीन डोज दिया जाएगा लेकिन बिहार के स्वास्थ्य विभागों का कहना है सरकार ने केवल घोषणा की है कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश और प्रदेश के लाखों 18+ युवाओं ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है लेकिन जब अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवा जा रहे हैं तो निराशा और हताशा प्राप्त हो रही है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि 2020 में सरकार ने कहा था कि कोरोनावायरस के संक्रमण से मरनेवाले मरीजों को चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी साथ ही साथ सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार किया जाएगा लेकिन बिहार की डबल इंजन की सरकार बस खानापूर्ति कर रही है जो आपदा के नाम पर बहुत बङा घोटाला है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार सत्ता पाने के लिए देश की जनता को "काल के गाल में समाने के लिए तैयार है"अब देश की जनता जान चुकी है कि आम जनता जीवन भाजपा सरकार के लिए बस एक आकङा है लेकिन परिवार के लिए एक संसार है अब देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण, आश्वासन और मन की बात सुनना नहीं चाहती क्योंकि सात सालों का शासनकाल अंग्रेजी हुकूमत के २०० सालों पर भारी है नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री इस्तीफा दे और स्वीकार करें की देश मुझसे नहीं संभल पाएगा।
No comments