किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल-प्रखण्ड के लक्ष्मनवा(अम्बेडकर नगर ) में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।

    रक्सौल-प्रखण्ड के लक्ष्मनवा(अम्बेडकर नगर ) में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल की बैठक मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में उक्त गांव स्थित नवनिर्मित अम्बेडकर गेट पर भारतरत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने तथा उनकी जयंती को आगामी 18 अप्रैल को भव्य तरीके से मनाने का सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया।इस बैठक में ही जयंती समारोह की सफलता के लिए विस्तृत रूपरेखा तय किया गया।इसके तहत बाबा साहेब की प्रतिमा के अनावरण के बाद सामाजिक जागरूकता रैली,आगत अतिथियों के स्वागत व भाषण के साथ ही रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय मुखिया शैला देवी के पति समाजसेवी अलखदेव राय ने बताया कि हमें अगर आज पंचायत के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है तो यह बाबा साहेब की देन है।इसलिए हमें उनके आदर्शो व उनके बताए गए मार्ग का अनुशरण करके अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने की जरूरत है क्योंकि शिक्षा से ही बदलाव आता है।यही उद्देश्य बाबा साहेब का था,जिन्होंने बहुजन ही नही सर्वजन समाज के उत्थान व देश के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।संस्थापक मुनेश राम ने कहा इस कार्यक्रम के लिए बहुजन समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें बहुजन समाज में जन्में संत,गुरु-महापुरुषों के आदर्शो व विचारों को आत्मसात करते हुए मंच को जन-जन की आवाज बनाने के संकल्पित होने होंगे।इसके लिए हमारा मंच समाज के दबे-कुचले,शोषित-पीड़ित,एससी,एसटी,पिछड़े,अति पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ ही समाज मे फैले अंधविश्वास, कुरीतियों नशाखोरी,बालविवाह,अशिक्षा जैसे व्याधियों से दूर रहने का आह्वान किया।संयोजक राजेन्द्र राम ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के माध्यम से ही पाखण्ड व अंधविश्वास से मुक्ति मिल सकती है,इसके लिए शिक्षा प्राप्ति ही मुख्य लक्ष्य होने चाहिए।बीएसएस मिथिलेश कुमार मेहता ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश की एकता व अखंडता के साथ अभिवंचितों व महिलाओं के हक व अधिकार संविधान में सुनिश्चित किया,जिनके बदौलत हमें समान अवसर मिले है।जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार ने भी अपना विचार प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम में योगदान देने का संकल्प लिया।दिनेश राम ने कहा स्थानीय स्तर पर बाबा साहेब की प्रतिमा अनावरण के साथ ही आगत अतिथियों के स्वागत व भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति होगी।विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. गौतम कुमार ने भी सामाजिक एकजुटता का आह्वान किया।कपिलदेव राम ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील की।मौके पर जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार साह, मिथलेश कुमार मेहता,अलखदेव राय,भाग्य नारायण साह,ध्रुवनारायण प्रसाद,शिक्षक संजीव कुमार,ताराचंद राम,रामेश्वर राम,विजय राम,दिनेश राम,रामपूजन राम,डॉ. गौतम कुमार,कमोद राम,उमाशंकर राम,कपिलदेव राम,परमा बैठा,कपिलदेव राम,मनोज कुमार,रामबालक राम,संतोष यादव आदि मौजूद थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728