किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल नगरक्षेत्र में नालों की सफाई के साथ मच्छड़रोधी दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराया जाना जरूरी:- डॉ. स्वयंभू शलभ।

    रक्सौल नगरक्षेत्र में नालों की सफाई के साथ मच्छड़रोधी दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराया जाना जरूरी:- डॉ. स्वयंभू शलभ।
    रक्सौल नगरक्षेत्र में मच्छड़ों के प्रकोप और मेन रोड पर उड़ती धूल की समस्या के समाधान के लिये नगरक्षेत्र में नालों की सफाई, मच्छड़रोधी दवा और डीडीटी पाउडर के छिड़काव के साथ फॉगिंग कराये जाने और मेन रोड की धूल की समुचित सफाई कराए जाने का आग्रह बीते रविवार को डॉ. स्वयंभू शलभ ने रक्सौल नप सभापति, उपसभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी से किया। इन समस्याओं के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शीघ्र फॉगिंग मशीन चलाया जाएगा। वहीं नप उपसभापति ने भी बहुत जल्द काम शुरू होने की बात कही।

    डॉ. शलभ ने कहा है कि नालों के अंदर जमा कूड़ा कचरा मच्छड़ों की उत्पति का प्रमुख स्रोत है। कई जगहों पर सड़क पर भी कूड़े कचरे का ढेर जमा है। इनकी समुचित सफाई के बगैर मच्छड़ों से निजात नहीं पायी जा सकती। नालों से समुचित जल निकासी का उपाय किया जाना भी जरूरी है।

    उन्होंने आगे कहा कि मेन रोड की धूल को पूरी तरह से क्लीनिंग कराया जाना जरूरी है। मेन रोड पर केवल पानी का छिड़काव कर देना समस्या का समाधान नहीं है। रोज रोज पानी डालने से सड़क भी खराब होती है और पानी सूखते ही फिर से धूल का उड़ना शुरू हो जाता है। लोग इस प्रदूषण से सांस और फेफड़े की बीमारियों का शिकार होते रहे हैं। डॉ. शलभ ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए सबों को मिलजुल कर मजबूत इरादे के साथ कदम उठाने का आग्रह किया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728