भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने बैंक रोड रक्सौल में स्थित श्यामलामा की खादी की दुकान में जाकर सुंदरपुर में निर्मित साल खरीदा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने बैंक रोड रक्सौल में स्थित श्यामलामा की खादी की दुकान में जाकर सुंदरपुर में निर्मित साल खरीदा ।डॉ जयसवाल ने अपने सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैंक रोड में पैदल जा कर इस खरीदारी को किया एवं शाल के मूल्य का भुगतान किया । डा० जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का आवाहन है कि लोकल फॉर भोकल यानि लोकल स्तर पर बनने वाले उत्तम क्वालिटी के सामानों को प्राथमिकता देकर खरीदनी है एवं उसे पूरे देश में प्रसिद्ध करना है ताकि देश और समाज के लोग उस उत्पाद को खरीद सके ।आज मैं रक्सौल का आइकॉन सुंदरपुर में कुष्ठ रोगियों द्वारा निर्मित शाल को खरीद रहा हूं ।सच में यह उत्तम है एवं आम जनों से अपील करता हूं कि इस उत्पाद को खरीदे और इस उत्पाद के साथ आप कई प्रकार के योगदान राष्ट्र के निर्माण के लिए कर रहे हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है एवं बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है ।यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है और 2047 तक विश्व का सबसे सशक्त राष्ट्र के रूप में भारत उभर कर सामने आएगा ।उनके साथ राकेश कुशवाहा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय आदि शामिल थे।
No comments