किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल में आरओबी निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग ने रेलवे को दी 50:50 कॉस्ट शेयरिंग की सहमति।

    रक्सौल में आरओबी निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग ने रेलवे को दी 50:50 कॉस्ट शेयरिंग की सहमति 


    पथ निर्माण विभाग द्वारा रक्सौल में मैत्री पुल रिनोवेशन एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। रक्सौल शहर में लेवल क्रासिंग (एलसी गेट) नं 33 व 34 पर आरओबी निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने जीएम, रेलवे को 50:50 कॉस्ट शेयरिंग हेतु सहमति दे दी है। सड़क और मैत्री पुल निर्माण की प्रक्रिया में हैं और आरओबी का निर्माण आवश्यक अप्रूवल की प्रक्रिया में है। जो दिक्कत है उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। समुचित प्रक्रिया पूरी करके हम जल्द से जल्द सभी कार्य पूरा करने के लिए तैयार हैं।
    उक्त जानकारी पीएमओ के निर्देश के आलोक में पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बीते 3 फरवरी को अपीलकर्ता डॉ. स्वयंभू शलभ को दी है।

    विदित है कि मैत्री पुल, सड़क एवं ओवरब्रिज, रक्सौल की इन प्रमुख समस्याओं की ओर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए डॉ. शलभ ने रक्सौल पर विशेष कृपा दृष्टि डालने की प्रार्थना की थी। अपनी अपील में डॉ. शलभ ने कहा कि कहने को तो यह अंतरराष्ट्रीय महत्व का शहर है पर विकास के मामले में हमेशा से ही उपेक्षित रहा है। हमेशा ही यहां की समस्याओं की अनदेखी की जाती रही है। जिस शहर को मॉडल टाउन के रूप में विकसित होना चाहिए वह आज भी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रहा है।

    गौरतलब है कि पीएमओ एवं सीएमओ के संज्ञान में लाये गए उपरोक्त मामलों में मैत्री पुल रिनोवेशन की स्वीकृति मिल चुकी है। निर्माण कार्य जारी है। सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। रक्सौल में आरओबी की आवश्यकता को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है। उम्मीद की जा सकती है कि यह कार्य भी जल्द आरंभ होगा और लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। रेलवे स्टेशन के पूरब और पश्चिम दोनों छोर पर स्थित क्रासिंग गेट के बार बार बंद होने के कारण लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728