पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
आज दिनांक 23.01. 2021 रोज शनिवार को शहर के काॅलेज रोड स्थित पेट्रोल पम्प के समक्ष रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल एवं डीजल के दामो में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल काफी कम है फिर भी भाजपा सरकार विगत एक सप्ताह से लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दामो में बेतहाशा वृद्धि कर आम जनता के गाढी कमाई को लूट-कर अपने व्यापारी मित्र अडानी एवं अंबानी के खजाने को भरने का काम कर रही है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत देश जिन देशो को पेट्रोल एवं डीजल निर्यात करती है वहां 15 से 20 रूपये सस्ता है जिसका उदाहरण पड़ोसी देश नेपाल है आखिरकार क्यो? जब भाजपा सरकार देश की सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में ला रही है तो पेट्रोल ओर डीजल को उस दायरे में क्यों नही लाती।प्रदेश महासचिव ने कहा कि 2014 के पूर्व पैसे मे छः महीने में पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढते थे लेकिन भाजपा के शासनकाल में प्रतिदिन रूपये के हिसाब से दामों में वृद्धि हो रही है देश की जनता देश के चौकीदार से सवाल पूछ रही है अगर यही अच्छे दिन है ओर सबका साथ सबका विकास यही है तो हमें ऐसे चौकीदार की आवश्यकता नहीं है जो लोकतांत्रिक देश में तानाशाही फरमान जारी करे और केवल अपने व्यापारी मित्र अडानी एवं अंबानी का वफादारी करे।प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश की आजादी के बाद यह पहले अहंकारी प्रधानमंत्री है जो आन्दोलनरत किसानों से मिलने तक की फुरसत नही है उक्त कार्यक्रम में उपेन्द्रनाथ पांडे,देवेन्द्र कुमार,मुन्ना साह ,अफरोज आलम,साकिब खान ,देवेश कुमार,नंदकिशोर कुमार,दिपु कुमार सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments