किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल किसान आन्दोलन में शहीद किसानों को रक्सौल युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

    किसान आन्दोलन में शहीद किसानों को रक्सौल युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि:-
      आज दिनांक 08.01.2021 रोज शुक्रवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधान सभाअध्यक्षमनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में शहर के कौङिहार चौक स्थित चौधरी चरण सिंह गोलम्बर(किसान नेता) के मूर्ति के समीप किसान बिल काले कानून को लेकर 45 दिनों से आन्दोलन कर रहे 56 अन्नदाताओं के शहादत को लेकर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि देश आजादी के 73 वर्षो बाद यह पहली हठधर्मी और तानाशाही सरकार है जो देश के अन्नदाताओं को परेशान कर रही है किसान संगठनो को जब इस तीन काले कानून से एतराज है तो यह सरकार क्यो काले कानून को लागू करने पर तूली हुई है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश के चंद रसूखदार परिवारों पर यह सरकार क्यो मेहरबान है विश्व की जनता यह जानना चाहती है 2014 के पूर्व अडानी और अंबानी के कर्जदार थे आज छ: वर्षो में शीर्ष अमीरों की सूची में उनका नाम कैसे शामिल हो गया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का नारा देते है तो किसानों से इतनी नफरत और अपने व्यापारी मित्र अडानी एवं अंबानी से प्यार क्यो? प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश की आजादी में भी आबादी के 30% लोगो ने निर्णायक लङाई लङी और 200 वर्षो से राज कर रहे अंग्रेजी हुकूमत को मार भगाया ठीक इसी प्रकार देश की आबादी का 20% ही किसानों का निर्णायक आन्दोलन अंहकारी और तानाशाही सरकार के आखिरी कील साबित होगी।प्रदेश महासचिव ने कहा कि किसान संगठनों का कहना है कि हम किसान काले कानून को वापस कराकर ही आन्दोलन खत्म करेगें चाहे हमें कुर्बानी ही क्यो न देनी पङे जब किसान संगठन सरकार से आर-पार की मूड मे है तो सरकार आखिरकार किसान हित को देखते हुए तीन कानून वापस क्यो नही ले लेती ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चलानेवाले अडानी और अंबानी ने किसानों के भविष्य पर दांव लगा दिया है साथ ही साथ यह सरकार को चेतावनी भी दे रखी है कि अगर तीन किसान बिल वापस हुए तो हमारे द्वारा चल रही सरकार पर खतरे मंडराने लगेंगे जिसका सबसे बड़ा ज्वलंत उदाहरण सरकार और अडानीऔर अंबानी की एक समान बयान है आखिरकार यह मजबूत सरकार देश के किसान आन्दोलन के सामने मजबूर क्यो है उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,महम्द इमरान आलम,देवेन्द्र पाण्डेय,महम्द इमरान,ईश्वरचन्द्र प्रसाद,सोनू कुमार,अफरोज आलम,विकास कुमार,मनीष कुमार,विजय कुमार,सदरे आलम,सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728