प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल। संस्कृत लगातार 16 वां वर्ष नि:शुल्क जारी।
देवभाषा संस्कृत लगातार 16 वां वर्ष नि:शुल्क जारी:-आज दिनांक 03-01-2020 रोज रविवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के द्वारा"सब पढे सब बढे"देवभाषा संस्कृत की नि:शुल्क शिक्षा के मुहिम को लगातार 16 वां वर्ष भेलाही के नेक्टर प्वाइंट सेन्टर में सैकड़ों विद्यार्थियो के बीच आरंभ किया गया ।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में यह नि:शुल्क शिक्षा अनवरत 16 वर्षों से जारी है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि नि:शुल्क शिक्षा देने का मुख्य उद्देश्य देवभाषा संस्कृत के प्रति विद्यार्थियो में जनजागरूकता फैलाना है रक्सौल प्रखण्ड के कई दर्जनों गांवों के निर्धन एवं मेधावी बच्चे और बच्चियो को शिक्षा देना है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि अबतक 5000 विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा चुकी है।रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने कहा कि नि:शुल्क देवभाषा संस्कृत की मुहिम रक्सौल युवा कांग्रेस की अनोखी पहल है क्योकि पुरे बिहार में एकमात्र रक्सौल युवा कांग्रेस के द्वारा ही "सब पढे सब बढे"मुहिम को बखूबी निभाया जा रहा है मैट्रिक की परीक्षा मे बेहतर अंक का आना और विद्यार्थियों का देवभाषा संस्कृत के प्रति रूचि युवा कांग्रेस के मुहिम को सफल बना रही है ।
No comments