प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल। युवा कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मशाल जुलूस
रक्सौल युवा कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मशाल जुलूस:-आज दिनांक 30.12.2020 रोज बुधवार को शहर के कौङिहार चौक स्थित किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर के समीप रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में काला किसान कानून और शीतकालीन सत्र स्थगित करने के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीभी और बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित यादव सह प्रभारी राजेश कुमार सन्नी के आह्वान पर आक्रोश मशाल जुलूस निकाला गया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि एक तरफ सरकार 9 हजार किसानों के खातों में 18000 करोङ रूपये डालने का प्रचार कराती है तो दूसरी तरफ विगत 34 दिनों से देश के पौने तीन करोङ किसान सङको पर सांकेतिक आन्दोलन और प्रदर्शन करके चंद व्यापारी मित्रो के फायदे पहुंचाने वाले काला किसान कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है तो केन्द्र में बैठी गूंगी और तानाशाही सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है सरकार के इस अड़ियल रवैये के कारण देश के 32 किसान अपनी जान गवां चुके हैं लेकिन यह सरकार देश के अन्नदाताओं के चौकीदारी की जगह अडानी और अंबानी की वफादारी कर रही है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि "सबका साथ सबका विकास" का नारा बस एक जुमला था क्योंकि देश के 60%युवाओ ने जिस भरोसा और उम्मीद से भाजपा को सत्ता सौंपा था आज सभी मोर्चों पर यह सरकार पुरी तरह विफल है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि नोटबदली से बिचौलियों की बल्ले-बल्ले हुई ,जीएसटी अभी भी व्यापारियों के समझ से परे है,निजीकरण से देश की सरकारी संपत्ति को क्षति हो रही है और देश के कर्जदार विश्व के 10 धनकुबेरों में शामिल हो गये है काला किसान कानून पर सरकार का किसानों के प्रति नरमी न बरतना तहत स्पष्ट संकेत दे रहा है कि देश के चौकीदार अर्थात प्रधानसेवक अपनी वफादारी बखुबी निभा रहे हैं अन्यथा कङाके की ठंड में ठिठुर रहे किसानों से जरूर जाकर मिलते और समाधान होता उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,ईश्वरचन्द्र प्रसाद,म.इमरान,देवेन्द्र कुमार,आजाद अंसारी,इमरान खान,अफरोज आलम,महेश कुमार,गणेश कुमार,उपेन्द्रनाथ कुमार ,आनंद कुमार,मनीष कुमार,मंजीत कुमार,मौसम कुमार,सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments