किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल राष्ट्रपति से प्रियंका गांधी का न मिलने देना गृहमंत्री अमित शाह की साजिश

    महामहिम राष्ट्रपति से प्रियंका गांधी का मिलने देना गृहमंत्री अमित शाह की साजिश:-आज दिनांक 26.12.2020 रोज शनिवार को शहर के कौङिहार चौक स्थित चौधरी चरण सिंह गोलम्बर के समीप रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो अखिलेश दयाल के नेतृत्व में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि विगत 30 दिनों से देश के अन्नदाताओं किसानों का आन्दोलन किसान विरोधी बिल काले कानून को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन चल रहा है जब विपक्ष की आवाज प्रियंका गांधी  किसान बिल को लेकर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मिलने जाती है तो अहंकारी और तानाशाही सरकार के प्रशासनिक पदाधिकारी रास्ते में गिरफ्तार कर लेते हैं जो लोकतंत्र के लिए घातक और खतरनाक है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि 73 वर्षों के इतिहास में यह काला दिन है कि देश के ढाई करोड़ किसान कड़ाके की ठंड में सङको पर है अहंकारी सरकार को  किसानों से मिलने की फुरसत तक नही है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि जब देश के किसान संगठनो का कहना है कि यह तीन किसान बिल वापस लिया जाए तो यह सरकार यह काला कानून क्यों वापस नही ले लेती?22 किसानों ने दम तोड़ दिया है आखिरकार यह अहंकारी सरकार अपने चंद व्यापारी मित्रो के फायदे के लिए क्यो देश के किसानों की सूली चढाने पर तूली हुई है ।प्रदेश महासचिव ने देश के अहंकारी और तानाशाही केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश की स्थिति आपातकाल के दौर से गुजर रहा है कम से कम सरकार को आगे आकर किसान संगठनों से वार्ता कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन को खत्म कराना चाहिए उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,ईश्वरचन्द्र प्रसाद,मुकेश पाण्डेय,देवेन्द्र कुमार,साहिल कुमार,म.इमरान,अनिकेत कुमार,महेश कुमार सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728