किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल लगाकर आयुष्मान लाभार्थियों का बनाया जा रहा गोल्डेन कार्ड

    कैम्प लगाकर आयुष्मान लाभार्थियों का बनाया जा रहा गोल्डेन कार्ड :--------------------------------------------------------------------
    आशीष परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल एवं रक्सौल प्रखण्ड के अधीनस्थ कार्यपालक सहायक के सहयोग से प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिभिन्न गावो में आयुष्मान लाभार्थियों को सरकार के स्वास्थ्य सुविधा को शत प्रतिशत धरातल पर लागू करने  एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजने से जोडने के लिए सिसवा पंचायत के चंदुली गाव में कैम्प लगाकर 36 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड से जोडने के लिए उनका पंजीकरण कराया गया | जैसा ज्ञात है कि केन्द्र सरकार का यह योजना बंचित और असहाय लोंगो को प्रति परिवार 5 लाख तक का निशुल्क सरकार द्वारा चयनित अस्पताल में इलाज करने का प्रावधान है |सरकार द्वारा आयुष्मान लाभार्थियों कि सूची 2011के सामाजिक और आर्थिक जनगड़ना के आधार पर तैयार कि गयी है और सरकार इसके अधीनस्थ आने वाले लाभार्थियों के घर एक पत्र भी भेजा है जिसको लेकर वे कार्यपालक सहायक या csc से संपर्क कर अपना गोल्डेन कार्ड निकल सकते है |
    कार्यपालक सहायक रविकांत कुमार – कार्यपालक सहायक रविकांत कुमार का कहना है कि सरकार का यह दिशा निर्देश है कि सभी लाभार्थियों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनना है जिससे उनहें  पाच लाख तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और स्वास्थ्य समस्या से होने वाले कर्ज से मुक्त हो सके ,इसके लिए लाभार्थियों का आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ साथ उनका बायोमेट्रिक्स  होना जरुरी है | हमारा यह अभियान लगातार जरी रहेगा |

                              मौके पर कार्यपालक सहायक रविकांत कुमार के साथ लाभार्थी गारी यादव ,प्रेम शंकर सिंह ,नवलकिशोर यादब ,आशा देवी ,एवं अन्य लाभार्थी उपस्थित थे |

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728