बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नि: शुल्क मेडिकल कैम्प लगा स्वास्थ्य की हुई जांच
बरसात के गंदी पानी कई दिनों तक एक ही जगह एकत्र हो जाने से लोगों में बिमारी का लक्षण उत्पन्न होने लगती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ समाजिक कार्यकर्ता एक नया तरिका इख्तियार करते हुए। मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर मानवता का पैगाम पेश किया है, बता दें कि जिले के बंजरिया प्रखंड के सिसवनिया गांव में रविवार को नि: शुल्क चिकित्सा सिविर हिंदुस्तान अवाम वॉइस & ऑर्गेनाइजेशन (H.A.V. & ORG) एवं आपका बंजरिया द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे 250 से अधिक बाढ़ प्रभावित पीड़ित मरीजों का नि: शुल्क इलाज किया गया सहित नि: शुल्क दावाएं भी दी गई। इस अवसर पर चिकित्सक डाo शाहिना ए.बी एवं, डॉ० सदरे आलम साथ ही हिंदुस्तान अवाम वॉइस & ऑर्गेनाइजेशन संस्थापक सह अध्यक्ष अतिकुर रहमान, आपका बंजरिया संस्थान के संस्थापक तौसिफुर रहमान, हिफजुर रहमान, शाहिद इकबाल, शाहिद अनवर, महबूब आलम सहित कई नौजवान ग्रामीण मौजूद थें।
No comments