प्रधानमंत्री के जन्मोदिवस पर बेरोजगार युवाओं ने किया विरोध
PRAKASH KUMAR CHAUHAN /AN BIHAR /RAXAUL
आज दिनांक 17.09.2020 रोज गुरुवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर बेरोजगार युवाओं के द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है देश 65% युवा है जिनकी औसतन उम्र 18 से 35 वर्ष है ।2014 के संसदीय चुनाव के समय प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही गयी थी लेकिन छः वर्षों में 12 लाख भी रोजगार नही मिक पाया है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश के युवा अपने हक और अधिकार की बात करते है तो तानाशाही सरकार युवाओं की आवाज कुचल और दबा रही है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज कोरोना काल में देश में 50 लाख का आकङा पार कर रहा है लेकिन यह सरकार आत्मनिर्भरता की बात करती है ।बिहार की डबल इंजन की सरकार 15 वर्षों के शासनकाल में किये गये विकास रिपोर्ट बताने के बजाय युवाओं,संविदा पर बहाल शिक्षकों ,कर्मचारियों पर अपना गुस्सा निकाल रही है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज बिहार में परीक्षा फार्म के नाम पर करोङो का गबन हो रहा है विद्यार्थी परीक्षाओं में तो बैठ रहे हैं लेकिन परीक्षा परिणाम भगवान भरोसे है बिहार सरकार पर एक प्रसिद्ध कहावत चरितार्थ है "अंधेर नगरी चौपट राजा"वाली बात है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि 19 सितम्बर से रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान चलायी जाएगी साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव में देश के युवा ,मध्यमवर्ग ,किसान,मजदूर,महिलाओ के प्रयास से कांग्रेस की सरकार आती है तो बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के तहत जो युवा फार्म भरेगें उनकी रोजगार की बात होगी उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,उपेन्द्रनाथ,देवेन्द्र कुमार ,आनंद कुमार,अफरोज आलम,दिवाकर कुमार,मुकेश पाण्डेय,सरफराज खान,देवेश प्रताप,सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments