प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा
सिवान : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम से जमीन की जमाबन्दी होगी,अबतक एक ही जमीन पर कई किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते आ रहे थे,मामले में अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है। अंचलाधिकारी को लिखे पत्र में अपर समाहर्ता ने कहा है कि मृत जमाबंदीदारो के वंशजों द्वारा अलग-अलग भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र बना कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का बड़े पैमाने पर लाभ लिया जाता रहा है,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए भी मृत जमाबंदीदारो के वंशजों द्वारा भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के साथ बड़े पैमाने पर आवदेन प्रस्तुत किया जा रहा है,
जो नियमानुकूल नहीं है, ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत परिवार को अच्छादित करना है न की व्यक्ति को,अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारी से कहा है की इस योजना के तहत जिस रैयत(किसान) के स्वयं के नाम से जमाबंदी कायम हैं, उनका ही आवदेन प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभ हेतू अनुशन्सीत किए जाय,एक ही परिवार के पति-पत्नि दोनो के द्वारा अलग-अलग समय पर योजना के लाभ के लिए आवदेन किया जा रहा है। जिसके क्रम में यह स्पष्ट करना है की पति-पत्नी में से किसी एक को ही योजना का लाभ दिया जाना है अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है की मृत जमाबंदीदारो के विभिन्न वंशजों द्वारा भू-
करा कर अपने नाम जमाबंदी कायम करा कर ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना प्राप्त करने के लिए आवदेन प्रस्तूत करने के लिए प्रोत्साहित व प्ररित किए जाय, वैसी परिस्थति में कृषक्वार विवरणी तैयार कर स्पष्ट मन्तव्य के साथ पात्रता रद्द करने हेतू जिला कृषि पदाधिकारी को उप्लब्ध कराय।
No comments